×

Jhansi News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद अनुराग शर्मा को ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की उपाधि से किया सम्मानित

Jhansi News: सांसद अनुराग शर्मा को मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानद उपाधि प्रदान की गई। इस गौरवशाली क्षण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने कर कमलों से उन्हें यह सम्मान दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 Nov 2024 9:31 PM IST
Lok Sabha Speaker Om Birla awards MP Anurag Sharma with Doctor of Philosophy
X

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद अनुराग शर्मा को ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की उपाधि से किया सम्मानित: Photo- Newstrack

Jhansi News: आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान और इसे जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों के लिए सांसद अनुराग शर्मा को मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानद उपाधि प्रदान की गई। इस गौरवशाली क्षण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने कर कमलों से उन्हें यह सम्मान दिया। यह क्षण न केवल सांसद अनुराग शर्मा के लिए, बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, -"सांसद अनुराग शर्मा का जीवन और कार्य समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आयुर्वेद जैसे प्राचीन और समृद्ध विज्ञान को आधुनिक युग में प्रासंगिक बनाने और इसे जन-जन तक पहुंचाने में उनका योगदान अद्वितीय है। उन्होंने न केवल बुंदेलखंड क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयुर्वेद की पहचान मजबूत की है।"

यह सम्मान केवल मेरा नहीं है- सांसद अनुराग शर्मा

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा,"आयुर्वेद के क्षेत्र में मेरे विनम्र प्रयासों को मान्यता देते हुए मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानद उपाधि प्रदान की है। इस विशेष अवसर पर यह उपाधि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी के करकमलों द्वारा प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का क्षण है। यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि उन सभी आयुर्वेदाचार्यों, शोधकर्ताओं और साधकों का है जिन्होंने इस महान परंपरा को जीवित रखा और आगे बढ़ाया।"

इस मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, संस्थान की मुख्य संरक्षक श्रीमती सत्या भल्ला, माननीय चांसलर डॉ. प्रशांत भल्ला, प्रो. मनहेल थाबेट, महर्षि दयानंद एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आनंद मेहता, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) आलोक शर्मा, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, कैरेट कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर पंकज बंसल, सैफ्रन स्ट्रोक्स प्राइवेट के प्रबंध निदेशक प्रदीप मोहंती, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेता पद्मश्री सुश्री रानी रामपाल, शैले होटल्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजय सेठी, और इंडियानापोलिस विश्वविद्यालय (यूएसए) की अध्यक्ष डॉ. तनुजा सिंह शामिल थे। इसके अतिरिक्त माता-पिता, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी समारोह का हिस्सा बने।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story