×

Jhansi News: धन्वंतरी जयंती पर सांसद अनुराग शर्मा ने किया आयुर्वेद क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैद्यों का सम्मान

Jhansi News: 29 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के नवनिर्मित स्टेडियम हॉल में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं स्वास्थ्य समारोह का आयोजन बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Oct 2024 9:03 PM IST
Jhansi News: धन्वंतरी जयंती पर सांसद अनुराग शर्मा ने किया आयुर्वेद क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैद्यों का सम्मान
X

Jhansi News (Pic- Newstrack)

Jhansi News: बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा. लिमिटेड द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के नवनिर्मित स्टेडियम हॉल में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं स्वास्थ्य समारोह का आयोजन बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया। सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि जी की पूजा-अर्चना शास्त्रोक्त विधि-विधान से की गई। इस पावन अनुष्ठान का नेतृत्व बैद्यनाथ प्रतिष्ठान के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनुराग शर्मा ने किया। उनके साथ प्रतिष्ठान के कार्यकारी निदेशक अतुल शर्मा, अभिनव गौड़ एवं प्रशांत शर्मा ने भी इस शुभ कार्य में भाग लिया। इस विशेष अवसर पर बैद्यनाथ प्रतिष्ठान ने विभिन्न जिलों से आयुर्वेद के विद्वान चिकित्सकों को आमंत्रित किया था, जिन्होंने अपने ज्ञान एवं अनुभव के साथ इस समारोह में भाग लिया।

स्वागत भाषण में आयुर्वेद की महिमा एवं आधुनिक युग में इसके महत्व पर विस्तृत चर्चा हुई, जिससे लोगों को आयुर्वेद के बारे में गहन जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही उन समर्पित एवं विद्वान आयुर्वेद चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। समारोह के दौरान डॉ. अनिल मंगल (ग्वालियर), डॉ. उमा मंगल (ग्वालियर), डॉ. अनिल कुमार गुप्ता (पोरसा), डॉ. अंकुर दीक्षित (झांसी), डॉ. राजेश निरंजन (कोच, जिला जालौन), डॉ. एसएस पटेल (महोबा), डॉ. पीएन सिंह (कोच, जालौन), डॉ. अंकित श्रीवास्तव (झांसी), डॉ. दीपिका प्रकाश (कुलपहाड़), डॉ. पूनम अग्रवाल (झांसी) को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, भगवान धन्वंतरि का चित्र, नारियल, शॉल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान बैद्यनाथ प्रतिष्ठान के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा एवं अतुल शर्मा ने दिया।

आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. के समर्पण एवं आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। वैद्यों ने कहा कि वर्तमान समय में आयुर्वेद को पुनः स्थापित करना समाज के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज की व्यस्त जिंदगी में आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाकर स्वस्थ और निरोगी रहा जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट वैद्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। सांसद अनुराग शर्मा ने अपने संबोधन में वैद्य समुदाय के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि आयुर्वेद भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसका महत्व हमारे समाज में सदियों से बना हुआ है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वैद्यों द्वारा दी गई सेवाओं की विशेष रूप से सराहना की।

शर्मा ने कहा कि हमें आयुर्वेद को पुनर्जीवित करने और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए वैद्य समुदाय के कार्यों का समर्थन करना चाहिए। इस समारोह में बैद्यनाथ प्रतिष्ठान द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्वस्थ जीवन से संबंधित दिशा-निर्देश, दिनचर्या, ऋतुचर्या और खानपान पर विशेष ध्यान दिया गया। विशिष्ट अतिथियों के साथ आयुर्वेद के प्रति जागरूक नागरिक भी इस समारोह में शामिल हुए। समारोह आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की भावना के साथ संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगजीवन राम (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी) ने की तथा इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ हरगोविंद कुशवाहा, डॉ नीति शास्त्री, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ पीएन सिंह, डॉ राजेश निरंजन, डॉ अनिल मंगल, डॉ उमा मंगल, डॉ एसएस पटेल, डॉ पूनम अग्रवाल, डॉ अंकुर दीक्षित, डॉ अमित श्रीवास्तव, श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड झांसी के पदस्थ अधिकारीगण एवं महानगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story