Railway News: रेल मंत्री से मिले सांसद अनुराग शर्मा, झांसी-हंसारी क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की-की मांग

Jhansi News: सांसद अनुराग शर्मा ने रेल मंत्री भेट कर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा झांसी-हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण एवं साथ ही झांसी और ललितपुर में “कोच वाशिंग लाइन” निर्माण के प्रस्ताव की जल्द स्वीकृति के लिए आग्रह किया।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 Aug 2024 3:30 PM GMT
Jhansi News
X

MP Anurag Sharma and Railway Minister (Pic: Newstrack)

Jhansi News: झासी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर (विशेष रूप से चिरगांव, बबीना, बरुआसागर, ललितपुर, जाखलौन, तालबेहट, धोर्रा) में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा झांसी-हंसारी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण एवं साथ ही झांसी और ललितपुर में “कोच वाशिंग लाइन” निर्माण के प्रस्ताव की जल्द स्वीकृति के लिए आग्रह किया।

सांसद शर्मा ने रेल मंत्री से संसदीय क्षेत्र के लिए झांसी - हंसारी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण की माँग की है। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 16031/16032 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव, रानीकमलापति - हजरत निजामुद्दीन ट्रेन संख्या 12155/12156 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव, केरल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12625/12626 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव, गोवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12780/12779 का ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव, झेलम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11077/11078 का तलबाहाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव, मालवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12920/12919 का तालबेहट रेलवे स्टेशन पर ठहराव, उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477/18478 का तलबाहाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18237/18238 का जखलौन रेलवे स्टेशन पर ठहराव, साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19165/19166 और 19167/19168 का जखलौन रेलवे स्टेशन पर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18237/18238 का धौर्रा रेलवे स्टेशन पर ठहराव, झेलम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11077/11078 का धौर्रा रेलवे स्टेशन पर ठहराव, महामना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22164/22163 का धौर्रा रेलवे स्टेशन पर ठहराव, केरल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12626/12625 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव, समता एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12808/12809 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव,- सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12715/12716 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव, अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 16031/16032 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव, उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477/18478 का बबीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11107/11108 का बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर ठहराव, ग्वालियर-बरूनी मेल ट्रेन संख्या 11123/11124 का चिरगांव रेलवे स्टेशन पर ठहराव और साथ ही झाँसी और ललितपुर में “कोच वाशिंग लाइन” निर्माण के प्रस्ताव की जल्द स्वीकृति के लिए भी आग्रह किया।

नवीन मेमू ट्रेन के संचालन की मांग

झांसी से लखनऊ तक रेलवे का द्रुतगामी साधन उपलब्ध कराये जाने हेतु भोपाल से झांसी होते हुए लखनऊ हेतु नवीन वंदे भारत ट्रेन के संचालन और मेमू ट्रेन संख्या 04120/04119 जो झांसी से खजुराहो वाया ललितपुर आती जाती है का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से ललितपुर-जाखलौन-धोर्रा और धोर्रा से ललितपुर होते हुए, खजुराहो तथा खजुराहो से ललितपुर -जाखलौन -धोर्रा एवं धौर्रा से वापिस जाखलौन ललितपुर होते हुए झांसी के लिए मेमू ट्रेन का संचालन और वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी से बीना रेलवे स्टेशन रेल मार्ग पर एक और अतिरिक्त नवीन मेमू ट्रेन के संचालन की मांग की। उपरोक्त मांगों की यथाशीघ्र स्वीकृति एवं जरूरी कदम उठाने के संबंध में रेल मंत्री श्रीवैष्णव ने अनुराग शर्मा को आश्वस्त किया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story