TRENDING TAGS :
Jhansi News: भाई - बहन की हत्या कर भाग रहे हत्यारोपी झांसी में गोंडवाना एक्सप्रेस से पकड़े गए
Jhansi News: रेल सुरक्षा बल और रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भाई-बहन की हत्या करके भाग रहे तीन आरोपियों को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में पकड़ लिया।
Jhansi News: रेल सुरक्षा बल और रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भाई-बहन की हत्या करके भाग रहे तीन आरोपियों को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में पकड़ लिया। यह आरोपी गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली की तरफ भाग रहे थे। इसकी सूचना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस को दे दी गई है। रविवार की शाम रायगढ़ से टीम झांसी आई। यहां से छत्तीसगढ़ पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ वापस ले गई है।
ऐसे एक्शन में आया रेल सुरक्षा बल
रेल सुरक्षा बल और रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग की टीम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाश में लगी थी। तभी छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस से सूचना मिली कि 13 जनवरी 2025 को रायगढ़ में भाई-बहन की हत्या हुई है। इस हत्या के आरोपी गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली की तरफ भागकर जा रहे हैं। इस सूचना पर रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देश पर गठित की गई टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस की चेकिंग शुरु कर दी। चेकिंग के दौरान रायगढ़ पुलिस से प्राप्त अभियुक्तों के फोटो से मिलान कर उक्त ट्रेन के सामान्य कोच में छिपकर बैठे दो पुरुष व एक महिला को पकड़ लिया। तीनों को आरपीएफ थाना लाया गया। इसकी सूचना रायगढ़ पुलिस को दी गई।
रायगढ़ पुलिस ने की पूछताछ
रविवार की देरशाम रायगढ़ की कोतवाली पुलिस आरपीएफ थाना पहुंची। यहां उन्होंने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम किशन शर्मा, अतुल कुमार और दिव्या सारथी निवासी रायगढ़ छत्तीसगढ़ बताया है। मालूम हो कि रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुरानी हटरी में रहने वाले सीताराम जायसवाल और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल की 13 जनवरी की रात हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो बजे के आसपास अज्ञात आरोपियों ने सीताराम के सिर पर ट्यूबलाईट और पत्थर मारकर तो अन्नपूर्णा के गले में गमछा लपेटकर उसकी हत्या कर शव को काफी देर तक घसीटा था।
डॉग स्क्वाएड से मिले थे सुराग
दोहरे हत्याकांड की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्वायड की टीम सांई मंदिर, श्याम टाकीज होते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी। इसके बाद आशंका जताया जा रहा है कि आरोपियों ने देर रात दो बजे हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन में सवार होकर फरार हो गए।
जमीन विवाद के चलते की गई थी हत्या
बताया जा रहा है कि सीताराम जायसवाल का अपनी पत्नी से काफी समय से पहले ही तलाक हो चुका है जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ पुरानी हटरी स्थित अपने मकान में रहता था और बीच-बीच में सीताराम का बेटा उससे मिलने आते रहता था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। बताया गया है कि जमीन बेचने के दौरान हुए सौदा में भी विवाद हुआ था।
इस टीम को मिली है सफलता
स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार कौशिक, क्राइम विंग टीम प्रभारी शिप्रा, उपनिरीक्षक सतीश लाठर, सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी उमेश कुमार, आरक्षी साहिल लोहचब, अरुण सिंह राठौर, हेमंत कुमार, विक्रम सिंह यादव व रतन कुमार शामिल रहे हैं।