TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में धर्मांतरण का खेल, बिना तलाक के हिन्दू लड़की से कर लिया निकाह
Jhansi News: नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में रहने वाली एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में एक जिम फिटनेश स्टेशन खोली थी।
Jhansi News: झांसी में भी धर्मातरण का मामला प्रकाश में आया है। बिना तलाक के मुस्लिम युवक ने एक हिन्दू लड़की से निकाह कर लिया। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने उल्टे हिन्दू लड़की को धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में रहने वाली एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में एक जिम फिटनेश स्टेशन खोली थी। इसके लिए उसने नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविन्द चौराहा के पास रहने वाले एक युवक को पार्टनर बना लिया था। इस दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस बीच युवक ने उसके सक्षम विवाह का प्रस्ताव यह कहते हुए रखा कि उसकी पत्नी से तलाक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वतन्त्र है। इसके कारण उसने युवक के विवाह प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था।
15 फरवरी 2024 को हुआ था निकाह
शिकायती पत्र में बताया है कि 15 फरवरी को उसी के जिम पर झांसी में युवक के पिता, उनके कुछ दोस्त, वकील व मोलवी साहब समेत चार गवाह थे। जिन्हें वकील साहब अपने साथ लाए थे के समक्ष उसका निकाह/ शादी संपन्न हुई।
उसकी मर्जी के खिलाफ इस्लाम धर्म कबूल करवाया
शादी संपन्न कराने से पहले उसी दिन उसकी मर्जी के खिलाफ इस्लाम धर्म कबूल करवाया, जबकि वह इस्लाम धर्म अपनाना नहीं चाहती थी और उसका नाम अलायना यासिर दे दिया गया। उसका निकाह अलायाना सारि के नाम से ही संपन्न कराया गया। निकाह के पश्चात कुछ समय लगभग एक महीने उसके साथ किराए के मकान में रह रहे। इसके बाद इन्होंने बहाना बनाने शुरु किए और अपने घर सैंयर गेट पर रहना व सोना चालू कर दिया।
परेशान किया, पैसों की मांग
शिकायती पत्र में कहा है कि कुछ दिनों बाद उन्होंने उससे सौहर होने का फर्ज निभाना बंद कर दिया और तरह तरह से परेशान करने लगे। उससे लगातार पैसों की मांग की। इस दौरान कई बार युवक ने अपने व अपने परिचितों खाते में धमकी देकर लाखों रुपया ट्रासफार्मर कराए और लगातार उसे बदनाम करने व उसकी इज्जत को सरेआम बिगाड़ने की धमकी देकर खुद व अपने पारिवारिक सदस्य, रिश्तेदारों से फोन कराकर अनाधिकृत पैसों की मांग की। धमकी दी।
घर आकर की अश्लील हरकत, एक लाख की मांग
14 मार्च को वह अपने किराए वाले मकान में थी। तभी युवक उसके घर आया और अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती एक लाख रुपयों की मांग की। न देने पर उसकी पिटाई की। घर में रखे उसके पर्सनल कागजात जिसमें युवक व उसके दोस्तों के समक्ष हुए निकाह के प्रमाण पत्र व अन्य सामान लेकर धमकी देकर भाग गया।
क्षेत्राधिकार का बहाना बनाकर इधर से उधऱ दौड़ाया
शिकायती पत्र में कहा है कि युवक व उसके साथियों ने एक गिरोह बना लिया है। इस गिरोह ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी। मंडी चौकी प्रभारी के सामने राजीनामा लिखवा लिया। इसके बाद विपक्षी लगातार पैसों की मांग कर रहा है। उसकी जबरदस्ती मोबाइल एमआई ब्रांड को भी छीन लिया। इसकी सूचना नवाबाद पुलिस को दी, मगर अफसर क्षेत्राधिकारी का बहाना बनाकर उसे इधर से उधर दौड़ाया जा रहा है। शिकायती पत्र के माध्यम से उसने विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
युवक की तीसरी बीबी ने कानपुर में दर्ज कराया है मुकदमा
युवती का कहना है कि युवक ने कहा था कि कानपुर में रहने वाली तीसरी बीबी से तलाक हो गया है। बाद में पता चला की कानपुर में रहने वाली युवती ने जिस युवक से उसने शादी की है उसके व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि उक्त युवक की तीन शादी हो चुकी हैं मगर तलाक नहीं दिए हैं। वह आदतन अपराधी है। पुलिस का कहना है कि उक्त मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।
थाने में हुई थी बैठक
धर्मातरण मामले को लेकर नवाबाद थाना में एक बैठक हुई थी। इसमें मंडी चौकी प्रभारी, वकील, पत्रकार आदि लोग शामिल हुए थे, मगर सभी ने हिन्दू युवती का समर्थन ना करके मुस्लिम युवक का समर्थन किया था। साथ ही मंडी चौकी प्रभारी ने युवती को मोबाइल फोन वापस कर दिया था। बाद में युवती को धमकी देकर थाने से भगा दिया था। इस कारण युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।