×

Jhansi News: विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण

Jhansi News:विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को 56 उत्तर प्रदेश एनसीसी झांसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रशांत कक्कड़ के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 5 Jun 2024 2:42 PM IST
jhansi news
X

विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को 56 उत्तर प्रदेश एनसीसी झांसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रशांत कक्कड़ के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर विपिन बिहारी महाविद्यालय झांसी, नेहरू महाविद्यालय ललितपुर, श्री दीपचंद महाविद्यालय ललितपुर, आरपी डिग्री कॉलेज बरुआसागर, टीकाराम महाविद्यालय मोठ, रामस्वरूप महाविद्यालय पूछ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज मऊरानीपुर के साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया।

तालाब व झील को किया साफ

वहीं पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत बिजौली तालाब एवं बरुआसागर झील की सफाई भी की गई। कार्यक्रम में लगभग 195 एनसीसी कैडेट्स, 7 एनसीसी अधिकारी, 13 जेसीओ व एन सी ओ एवं 10 कार्यालय कर्मचारी सम्मिलित हुए।


यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर सूबेदार मेजर जयप्रकाश, सूबेदार नेत्रपाल सिंह, नायब सूबेदार मोहम्मद इशाक नायब सूबेदार इंद्रदेव बी एच एम कुलविंदर, हवलदार सुरजीत, हवलदार संदीप, हवलदार शशांक थापा, हवलदार प्रदीप, हवलदार करनजीत सिंह, हवलदार देवेंद्र सिंह सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अरविंद विश्वकर्मा आनंद सिरोठिया, श्री चंद्र और श्रीमती अंजना निगम उपस्थित रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story