×

Jhansi News: राम लखन इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया नव वर्ष

Jhansi News: नये वर्ष के अवसर पर बच्चों के खेलकूद, भाषण प्रतियोगिता, बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता और महिलाओं की म्यूजिक चेयर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Jan 2025 9:11 PM IST (Updated on: 1 Jan 2025 9:48 PM IST)
Jhansi News- Ram Lakhan Inter College ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News- Ram Lakhan Inter College ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: कुश पूर्व सैनिक संस्थान के तत्वाधान में राम लखन इंटर कॉलेज में नये वर्ष के अवसर पर बच्चों के खेलकूद, भाषण प्रतियोगिता, बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता और महिलाओं की म्यूजिक चेयर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर डी फ़ौजी ने की। इस अवसर पर रामगोपाल आचार्य, इंद्रपाल सिंह, जगदीश सिंह, ठाकुर प्रसाद, लखन लाल, किशोरी लाल, शिवदीन फ़ौजी, सच्चिदानंद सिंह, मुन्नू लाल, भूरे लाल, धन सिंह फ़ौजी, रामकरण, रामसहाय, भागवत प्रसाद, घनश्याम, उमेश, कैलाश नारायण, शैलेन्द्र सिंह आदि सभी के परिवारी जनों के साथ दर्जनों महिलाएं, बच्चे और पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। संचालन सूबेदार मेजर जनक सिंह ने किया। अंत मातादीन फ़ौजी ने आभार व्यक्त किया।

अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्मानेंट का शुभारंभ

झांसी। विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद अनुराग शर्मा ने किया।

टूर्नामेंट का पहला मैच दिल्ली और गांधीनगर गुजरात के मध्य हुआ जिसमें दिल्ली ने 22-25, 25-21,15-10 गांधीनगर को हराया। दूसरा मैच पंजाब और राजस्थान के मध्य हुआ जिसमें पंजाब ने 25-23, 25-21 से सीधे सेटों में राजस्थान को हराया। तीसरा मैच डीवीए झांसी और एलइनआईपी ग्वालियर के मध्य हुआ जिसमें एलइनआईपी ने 25 - 7, 25 -14 से सीधे सेटों में डीवीए झांसी को हराया. चौथा में विवेक निरंजन खेल अकैडमी उत्तराखंड के मध्य हुआ जिसमें उत्तराखंड ने 25-16,25-12 से अकादमी को हराया। पांचवा मैच डीबी झांसी एवं सीकर राजस्थान के मध्य हुआ जिसमें राजस्थान में 25-18, 25-11 से सीधे सेटों में डी वी ए को कराया।

इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा, अशोक राय, अवधेश कुमार सिंह, राजेश साहू, मनोज शर्मा, योगेंद्र रिछारिया, रोहित पांडे, रामगोपाल निरंजन, आदित्य बबेले, गुलजारीलाल निरंजन, प्रेम नारायण यादव दादा, डॉ वी के निरंजन, महेंद्र पशतोर, मधुकर निरंजन, सनमान सिंह, पंकज गुप्ता, डॉ पी एल पटेल, गुड्डू अंसारी, रानू पटेल, महेश निरंजन आदि लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में सतीश कंचन, धीरेंद्र यादव, अशोक यादव, राज किशोर तिवारी, राजेश पटेल और आदित्य बबेले ने निर्णायक एवं स्कोर सौरभ निरंजन ने भूमिका निभाई। टूर्नामेंट का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन के व्यक्त किया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story