×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: झाँसीवासी सावधान! गुजरात के बदमाशों ने डाला डेरा, नौ बदमाश गिरफ्तार

Jhansi News: सूचना पर गई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ की जा रही थी, तभी छह बदमाशों को और दोबच लिया। इसके बाद तलाशी ली गई तो कैश, तमंचा आदि सामग्री बरामद की गई।

B.K Kushwaha
Published on: 10 Dec 2023 12:35 PM IST (Updated on: 10 Dec 2023 12:36 PM IST)
Jhansi News
X
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश (Newstrack)

Jhansi News: झांसी जनपद में कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भीड़भाड़ व शादी विवाह घरों में जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। यह गिरोह गुजरात का रहने वाला है। यह लोग अपना डेरा बदलकर दूसरे राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस गिरोह के दो बाल अपराधी समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से असलहे, कैश आदि सामग्री बरामद की है। यह गिरोह काफी दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी राजेश कुमार राय के निर्देशन में कोतवाल शिवसागर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि चित्रा चौराहा, रेलवे अण्डर पास आईटीआई मैदान के पास बदमाश अपने डेरा में जमाए हुए हैं। वह फिर से चोरी करने की योजना बना रहे हैँ। इस सूचना पर गई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ की जा रही थी, तभी छह बदमाशों को और दोबच लिया। इसके बाद तलाशी ली गई तो कैश, तमंचा आदि सामग्री बरामद की गई।

इस तरह करते हैं वारदात

अभियुक्तगण मूलतः गुजरात की तरफ के रहने वाले हैं। ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ झाँसी शहर में जगह जगह पर भीड भाड़ वाले स्थान मेला एवं दशहरा, विवाह ग्रह, भण्डारे में एवं व्यस्तम चौराहो पर जेब काटते है। विवाह घरों एवं विवाह घरों में आयोजको के पास मौजूद बैग में रुपया पैसा व जेवर होता है अपने पास मौजूद ब्लेड से काटकर रुपया पैसा व गहने चुरा लेते है अथवा मौका मिलते ही बैग पार कर देते है। इस कार्य में इनके साथ कुछ बच्चे भी शामिल होते है एवं कई व्यक्ति सक्रिय रहते है। यह लोग काफी दिनों से झाँसी में डेरा जमाए हुए थे। आए दिन भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था।

गिरफ्तार बदमाशों का विवरण

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहा पुल के नीचे व मूल गुजरात निवासी बीरु, कपिल उर्फ गंजा, ग्यारस उर्फ संजय, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आसरा कालोनी आईटीआई के पास रहने वाले बासु उर्फ वासुदेव उर्फ घुगडे, शनि, 15 वर्ष (बाल अपचारी), बादल, क्रिस, दो बाल अपचारी शामिल है।

यह माल किया बरामद

बीरु के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, दो कारतूस जिन्दा नाजायज, 1500 रुपया, कपिल उर्फ गंजा के एक अदद तमंचा 315 बोर, दो कारतूस जिन्दा नाजायज, 1500/-रु0, ग्यारस उर्फ संजय के पास से 1500/-रु0, बासु उर्फ वासुदेव उर्फ घुगडे के पास से 2000/-रु0, शनि के पास से 2000/-रु0, गुज्जर के पास से 2000/-रु0, बादल के पास से 2500/-रु0, क्रिस के पास से 2500/-रु0, ईसू के पास से 2500/-रु0 बरामद किया है।

इस टीम को मिली है सफलता

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह, बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा, उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश दीक्षित, खंडेराव गेट चौकी प्रभारी रामबहादुर, मिनर्वा चौकी प्रभारी चन्दन सरोज, उपनिरीक्षक नवाबसिंह, उपनिरीक्षक आलोक कुमार, मुख्य आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी सद्दाम अली, अवधेश, अखिलेश कुमार, मूलचन्द्र सिंह, रुकमंगल, अँकित साहू, राजेश कुमार, बलराम, गजेन्द्र सिंह शामिल रहे है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story