×

Jhansi News: नर्सिंग की छात्रा ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रची थी अपहरण की कहानी ,छात्रा समेत पांच गिरफ्तार

Jhansi News: कथित तौर पर खुद का अपहरण बताकर अपने वॉट्सएप कॉल कराकर छह लाख रुपयों की फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अपहृत छात्रा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चार लड़कों में एक बुविवि के बीटेक का छात्र, उसका प्रेमी आईटीआई छात्र शामिल है।

Gaurav kushwaha
Published on: 20 Nov 2024 7:42 PM IST
Jhansi News ( Pic- News Track)
X

 Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News:ऑनलाइन गेमिंग में एक लड़की दो लाख से ज्यादा रुपये हार गई और दोस्तों व रिश्तेदारों का कर्ज सिर पर चढ़ गया। इसके बाद छात्रा ने जो किया, वह हैरान करने वाला है। छात्रा ने कर्ज से निजात पाने के लिए उसने खुद के अपहरण का नाटक रच डाला। उसने अपने प्रेमी व दोस्तों के साथ मिलकर कहानी रची। कथित तौर पर खुद का अपहरण बताकर अपने वॉट्सएप कॉल कराकर छह लाख रुपयों की फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अपहृत छात्रा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चार लड़कों में एक बुविवि के बीटेक का छात्र, उसका प्रेमी आईटीआई छात्र शामिल है।

पिता की तहरीर पर सक्रिय हुई थी पुलिस

टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के नजरगंज में रहने वाले बब्लू ढीमर ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की नंदनी राघवेंद्र हॉस्पिटल झांसी में जीएनएम का कोर्स कर रही थी। 18 नवंबर को यानी सोमवार 11 बजे वह घर से झांसी जाने के लिए निकली थी। रास्ते में उसका अपहरण हो गया। शाम को वॉट्सएप कॉल कर छह रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती नहीं मिलने पर छात्रा की हत्या करने की धमकी दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस अफसरों ने मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो कहानी कुछ और ही खुलकर सामने आई।

दोस्तों के साथ मिलकर षड्यंत्र को अंजाम दिया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि पिता ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती मांगी गई। मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु की गई। विवेचना में यह सामने आया कि अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। जिस लड़की का अपहरण बताया गया, उसने स्वयं ही यह पूरी कहानी रची है। लड़की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर षड़यंत्र को अंजाम दिया है।

फिरौती मांगने के लिए की गई थी कॉल

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उस मोबाइल फोन की बरामदगी हुई, जिससे फिरौती मांगने के लिए कॉल की गई थी। इसके बाद लड़की और जिस लड़के के साथ वह दिल्ली निकल गई थी, उसका पीछा किया गया। नोएडा से लड़की और लड़के को बरामद किया लिया गया।

इन लोगों को किया गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के नजरगंज मोहल्ले में रहने वाली नंदिनी, कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले हृदेश रायकवार, ओरछा के प्रतापपुरा के पास रहने वाले प्रियांशु रायकवार, बरुआसागर थाना क्षेत्र के कोटीपुरा निवासी शिवम रायकवार और गरौछा थाना क्षेत्र के हैवतपुरा निवासी नंद किशोर रायकवार को गिरफ्तार कर लिया।

चार - पांच दिन पहले बनाया था प्लान

बताते हैं कि छात्रा ऑनलाइन गेम के लिए रिश्तेदारों व दोस्तों से पैसा उधार लिया था। जब छात्रा गेम में पैसा हार गई तो दोस्तों ने पैसा वापस मांगा था। इन युवकों को फंसाने के उद्देश्य से छात्रा ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपहरण का प्लान बनाया था। छात्रा ने दोस्तों के अलावा अपने जीजा से भी पैसा उधार लिया था। इसके अलावा माता-पिता का भी पैसा चुराया था। बताया गया है कि छात्रा ने अगस्त से ऑनलाइन गेम खेलना शुरु किया था।

पापा के एक रुपये के चक्कर में बेटी का पूरी खजाना लुट जाता

ऑनलाइन की दुनिया फ्रॉड से भरी है। हर दिन मार्केट में नए तरह के फ्रॉड आ रहे हैं। एेसा ही एक नया ऑनलाइन फ्रॉड बिग डैडी गेम में आया है, जिसमें पापा के एक रुपये के चक्कर में बेटी का पूरी खजाना लुट जाता है। इस फ्रॉड को बड़ी ही चालानी से अंजाम दिया जाता है। एेसे में अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको डैडी बिग गेम के बारे में मालूम होना चाहिए, जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहे।

इस टीम को मिली थी सफलता

टोड़ीफतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश उपाध्याय, स्वॉट प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर, स्वॉट टीम के मुख्य आरक्षी सतपाल सिंह, रमेश द्विवेदी, स्वॉट टीम के आरक्षी हर्षित चौहान, मोहम्मद अतीक और मऊरानीपुर थाना का मुख्य आरक्षी मोनिका यादव शामिल रहे है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story