×

Jhansi News: 24 हजार 932 में से 15 हजार 167 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Jhansi News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की।

Gaurav kushwaha
Published on: 22 Dec 2024 7:29 PM IST (Updated on: 22 Dec 2024 7:31 PM IST)
Jhansi News ( Photo- Newstrack )
X

Jhansi News ( Photo- Newstrack )

Jhansi News: अब अभ्यर्थियों में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दिलचस्पी नहीं रही है। यही कारण है कि रविवार को आयोजित की गई परीक्षा में 24 हजार 932 में से 15 हजार एक सौ 67 ने अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। पहली पारी में 12466 में से 4903 ने और दूसरी पाली में 12466 में से 4862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 नगर के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.30 बजे से 04.30 बजे तक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

एडमिशन कार्ड की गंभीरता से की गई जांच

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की, इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा।

फोटो स्टेट मशीन रखी गई बंद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस-पास धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा का आयोजन नहीं किया गया, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन विशेष रूप से बंद रखी गई । परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-163 प्रभावी रही, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट ने धारा-163 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराया। आयोजित परीक्षा के दौरान सभी 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा को पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न कराया।

पहली पाली में 7563 और दूसरी पाली में 7604 परीक्षा अनुपस्थित रहे

नोडल अधिकारी/ जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों संपन्न हुई। प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक सम्पन्न हुई, द्वितीय पाली अपराहन 02:30 से 04:30 तक संपन्न हुई, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में कुल 12466 परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना था। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 4903 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 7563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसके साथ ही द्वितीय पाली में 4862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 7604 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

29 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न

उन्होंने इस दौरान नैशनल हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, सरस्वती पाठशाला इंटर कॉलेज, बुन्देलखंड महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया, नगर के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story