×

Jhansi News| वार्ड के बाथरुम में गमछे से मरीज ने लगा ली फांसी, मरीज का सही तरीके से नहीं हो रहा था इलाज

Jhansi News: परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ठीक से इलाज नहीं कर रहे थे। इससे माखन दुखी हो गए थे और आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल कालेज प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 March 2025 9:17 PM IST
Jhansi News| वार्ड के बाथरुम में गमछे से मरीज ने लगा ली फांसी, मरीज का सही तरीके से नहीं हो रहा था इलाज
X

Jhansi News

Jhansi News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के वार्ड नंबर सात के बाथरुम में एक मरीज ने गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल कालेज के अफसर मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज का मेडिकल कालेज में ठीक तरह से इलाज नहीं हो रहा था। इस कारण उसने जान दी है। परिजनों ने मलबा के स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हमीरपुर के तहसील के राठ के ग्राम नौरंगा निवासी माखन सिंह को बीमारी के चलते 24 फरवरी 2025 को मेडिकल कालेज के वार्ड नंबर सात में भर्ती कराया था। शनिवार की शाम माखन सिंह वार्ड में बनी बाथरुम में गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। थोड़ी देर बाद अन्य मरीज बाथरुम के लिए गए तो माखन दरवाजे की चौखट पर गमछे से फंदा बनाकर झूल रहा था। इस पर लोगों ने शोर मचाया, जिससे वहां हड़कंप मच गया।

इसकी जानकारी लगते ही परिजन इकट्ठा हो गए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ठीक से इलाज नहीं कर रहे थे। इससे माखन दुखी हो गए थे और आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल कालेज प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं, सीएमएस सचिन माहौर का कहना है कि मरीज बीमार चल रहा था। मरीज ने फांसी क्यों लगाई है। इस बारे में पता नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आत्महत्या के मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story