TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: प्रधानमंत्री करेंगे 26 फरवरी को 554 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास

Jhansi News: झाँसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 ROB/RUB का शिलान्यास/लोकार्पण/राष्ट्र को समर्पण करेंगे। यह जानकारी उन्होंने डीआरएम सभागार में पत्रकारों को दी है।

B.K Kushwaha
Published on: 24 Feb 2024 10:24 PM IST
Prime Minister will lay the foundation stone of 554 Amrit stations on 26th February
X

प्रधानमंत्री करेंगे 26 फरवरी को 554 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास: Photo- Newstrack

Jhansi News: झाँसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 ROB/RUB का शिलान्यास/लोकार्पण/राष्ट्र को समर्पण करेंगे। यह जानकारी उन्होंने डीआरएम सभागार में पत्रकारों को दी है।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 26 फरवरी 2024 को पूरे भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से 554 अमृत भारत स्टेशन एवं लगभग 1500 ROB/RUB के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरान स्टेशनों पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में विकसित भारत संकल्पना को गति देते हुए 41 हजार करोड़ रूपये कि लागत वाली बड़ी परियोजना कि सौगात देंगें।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी मंडल में 10 स्टेशनों एवं 89 ROB/RUB का शिलान्यास/लोकार्पण होना है। जिसमें 48 ROB/RUB का लोकार्पण एवं 41 का शिलान्यास किया जाएगा l योजना के तहत आगामी 50 वर्षों तक को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जायेंगे । इस योजना के तहत झाँसी मंडल के निम्न स्टेशनों को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि उरई (12.488 करोड़ रु.), बाँदा (22.935 करोड़ रु.), चित्रकूटधाम कर्वी(23.475 करोड़ रु.), दतिया (22.854 करोड़ रु.), हरपालपुर(11.625 करोड़ रु.), ललितपुर (18.554 करोड़ रु.), महोबा (13.798 करोड़ रु.), मुरैना (20.364 करोड़ रु.), पुखरायां (07.588 करोड़ रु.), भिंड ( 12.664 करोड़ रु.) विकसित भारत की संकल्पना को गति देते हुए माननीय प्रधानमंत्री इस परियोजना के तहत झाँसी मंडल के उपरोक्त 10 स्टेशनों पर 166.339 करोड़ रुपये एवं ROB/RUB के निर्माण में लगभग 450 करोड़ रूपये की सौगात देंगें ।

दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर इसमें नया स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया विकास, फसाड कार्य, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, यात्री प्लेटफार्म आश्रय, प्लेटफार्मों का सतही सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया एवं जल निकासी कार्य का विकास, पार्किंग क्षेत्र का विकास, उपयोगिता केंद्र, भुगतान करें और शौचालय का उपयोग करें, शेड विस्तार पर कवर करें इत्यादि का प्रयोजन होगा। उरई, बांदा,चित्रकूटधाम कर्वी, दतिया, ललितपुर, महोबा, मुरैना एवं भिंड स्टेशन इन स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी होना है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story