TRENDING TAGS :
Jhansi News: लुटेरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सरगना खुद को बताता था हिन्दू संगठन का मुखिया
Jhansi News: सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य लूट करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर गई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लोगों को पकड़ लिया। इनमें गिरोह का सरगना अपने आपको हिन्दू संगठन का नेता बता रहा है।
Jhansi News: प्रेमनगर थाने की पुलिस ने लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें सरगना भी शामिल है। इनके पास से लूटी गई मोटर साइकिल व अन्य सामग्री बरामद की गई। इनमें गिरोह का सरगना अपने आपको हिन्दू संगठन का नेता बता रहा है। यह व्यक्ति लुटेरों को पनाह देता था। यह गिरोह काफी दिनों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में प्रेमनगर थाना पुलिस लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य लूट करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर गई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लोगों को पकड़ लिया। इनमें गिरोह का सरगना अपने आपको हिन्दू संगठन का नेता बता रहा है। यह सरगना बदमाशों से लूट, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिलाकर उऩ्हें पुलिस से बचाने का काम करता था।
सूत्रों के मुताबिक रक्सा निवासी चिंटू उर्फ अभिषेक, कोतवाली थाना क्षेत्र के नईबस्ती निवासी जीतू कुशवाहा, शिवपुरी निवासी आकाश तोमर और लखन पटेल बताए गए। पुलिस टीम ने इनसे गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह लोग डकैती की घटनाओं को अंजाम देते है, लूटे गए माल का आधा हिस्सा बिजौली निवासी हिन्दू संगठन का नेता बताने वाला युवक, जो उन्हें पुलिस से भी बचाने और पनाह देने का काम करता है। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि 28 दिसंबर को बिजौली के ग्रोथ सेंटर में रहने वाले मयंक झां के घर पर हुई लूट की घटना की योजना हिन्दू संगठन के नेता ने ही बनाई थी।
नेता को यह जानकारी हुई थी कि उसका पड़ोसी मयंक झां के घर सोने का कलश है। इसी को लूटने के लिए नेता ने लुटेरों को अपने घर बुलाया था। सभी बदमाशों को तमंचे कारतूस उपलब्ध कराकर लूट की वारदात करवाई थी। पुलिस ने हिन्दू संगठन के नेता को दबोच लिया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चार तमंचा, छह कारतूस, चालीस हजार कैश, ढाई लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात, लूटी की गई मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई बाइक जीतू ने बबीना थाना क्षेत्र के बबीना क्षेत्र में 20 जनवरी कुलदीप प्रजापति के सर पर पत्थर माकर लूटी थी।