×

Jhansi News: हार जीत की बाजी लगाते हुए सात जुआरी गिरफ्तार, मंदिर के सामने से पुलिस ने दबोचा

Jhansi News: कस्बा एरच का रामलीला मैदान मुख्य बाजार में स्थित है एवं जहां से जुआरी पकड़े गए उसके ठीक सामने इंटर कॉलेज भी है।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 Aug 2024 4:55 PM IST
Police arrested seven gamblers in front of Vidyas temple
X

विद्या के मंदिर के सामने से पुलिस ने सात जुआरी किए गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के एरच के रामलीला मैदान के पास रामकुमार उर्फ रामू की दुकान में बीच बाजार में हार जीत की बाज़ी लगा रहे सात जुवारियों को एरच पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया।

इन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

पकड़े गए जुआरियों में लक्ष्मण सिंह पुत्र श्रीराम पाल उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ, सुमित कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 31 वर्ष निवासी बडेरा रोड कस्बा व थाना पूंछ, जितेंद्र सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ, उम्र 34 वर्ष बलवान सिंह पुत्र स्वर्गीय बालमुकुंद राजपूत निवासी मेन बाजार कस्बा व थाना एरच, उम्र 36 वर्ष कुलदीप पुत्र लखनलाल, उम्र 26 वर्ष निवासी रामगंज एरच, रोहित पुत्र कामता प्रसाद निवासी भीमनगर एरच, उम्र 26 वर्ष राजेश कुमार पुत्र कृष्णकुमार निवासी महावीर गंज एरच उम्र 35वर्ष को रामकुमार उर्फ रामू के घर की दुकान रामलीला मैदान एरच जनपद झांसी से गिरफ्तार किया गया।

जनपद में जुए के तमाम अड्डे संचालित हो रहे हैं

इसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। मौके से 81290 रुपए व एक ताश की गड्डी बरामद की गई। ज्ञात हो कि कस्बा एरच का रामलीला मैदान मुख्य बाजार में स्थित है एवं जहां से जुआरी पकड़े गए उसके ठीक सामने इंटर कॉलेज भी है। सूत्रों के अनुसार एरच में विगत कई माह से जुए के तमाम अड्डे संचालित हो रहे हैं। एवं सट्टा भी चरम सीमा पर संचालित किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम में मौजूद रहे

जुआरियों को गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी एरच अमीराम सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक रणधीर सिंह, उप निरीक्षक कश्मीर सिं,ह कांस्टेबल सुबोध कुमार, कांस्टेबल हरवीर सिंह, कांस्टेबल आदेश कुमार मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई कद्दावर लोग बड़े-बड़े जुए के अड्डे एवम सट्टा खिलाने में मशगूल हैं और पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती थी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story