×

Jhansi News: मुफ्ती खालिद प्रकरणः दो और आरोपी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

Jhansi News: विदेशी फंडिग के मामले में पकड़े गए मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के आरोप में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Dec 2024 7:39 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के सलीम बाग मोहल्ले में विदेशी फंडिग के मामले में पकड़े गए मुफ्ती खालिद को छुड़ाने के आरोप में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, उक्त इलाकों के मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। संलिप्तता पाए जाने पर ऐसे लोग भी पुलिस के शिकंजे में फंस सकते हैं। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील इलाकों पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

मालूम हो कि बीते रोज एनआईए और एटीएस ने विदेशी फंडिग के मामले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की मोहल्ले के सलीम बाग में रहने वाले मुफ्ती खालिद के घर पर छापा मारा था। छापे के दौरान एटीएस और एनआईए की टीम ने खालिद को पकड़ लिया था। तभी कुछ लोगों ने टीमों पर हमला करके खालिद को छुड़ा लिया था। इस मामले में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने 12 नामजद व सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने परवेज नामक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

उधर, उक्त घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में नामजद किए गए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत गठित की गई टीमों ने छापेमार की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस द्वारा मारे जा रहे छापे से आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर संपर्क किया मगर आरोपी घरों पर नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने एक बार दबिश दी। दबिश के दौरान गुफरान और जकरया को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को तमाम जानकारियां मिल रही है। किसके इशारे पर मुफ्ती खालिज को छुड़ाया गया था। इसकी जांच भी तेज हो गई है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story