×

Jhansi News: पुलिस को घेरकर मारपीट, धक्का-मुक्की दीवान ने कोटेदार समेत पांच पर कराई नामजद रिपोर्ट

Jhansi News: उल्दन थाना क्षेत्र के गांव बगरौनी (रतौसा) में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पीआरवी पुलिस की कोटेदार व उसके साथियों ने मारपीट कर दी।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 Jan 2025 8:18 PM IST (Updated on: 9 Jan 2025 9:57 PM IST)
Jhansi police News
X

Jhansi police News       (social Media) 

Jhansi News: उल्दन थाना क्षेत्र के गांव बगरौनी (रतौसा) में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पीआरवी पुलिस की कोटेदार व उसके साथियों ने मारपीट कर दी। उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। हेड दीवान की तहरीर पर कोटेदार समेत पांच पर नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बगरौनी में ग्रामीण की कोटेदार से उसकी कुछ बातचीत की गई। उसने आरोप लगाया कि कोटेदार सूरज सिंह यादव ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसने इसकी शिकायत पीआरवी से की। सूचना पर गांव बगरोनी पहुंचे पीआरबी के सिपाहियों ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। जैसे पीआरवी 401 के हेड कांस्टेबिल गजेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही दीपक कुमार, चालक कृष्णकांत आगे बढ़ने लगे। तभी उन्हें अन्य ग्रामीणों ने घेर लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, लोगों ने मारपीट कर दी। उन्हें समझाने का प्रयास किया। गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की गई। इस बीच सिपाहियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अजय कुमार श्रोत्रिय, थाना प्रभारी निरीक्षक उल्दन दिनेश कुरील, पुलिस चौकी प्रभारी बंगरा दिलीप कुमार पांडेय मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन को वहां से गिरफ्तार किया। वहीं पीआरवी 401 के दीवान गजेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर उल्दन में रामकरण यादव, शिवम यादव, भगवत यादव, कोटेदार सूरज सिंह सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

GPRS लोकेशन से लूट की गाड़ी हुई बरामद, झांसी रेलवे स्टेशन से हुई थी लूट

झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन से लूटी गई गाड़ी को जीपीआरएस लुकेशन से पुलिस ने बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बदमाश चोरी की बाइक लेकर रेलवे स्टेशन पर वारदात करने के उद्देश्य से गया था। इसके बाद पिछोर के लिए बुक की गई गाड़ी के चालक को चलती कार से नीचें फेंककर गाड़ी लूटी थी।

रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम डेली निवासी बृजेंद्र सिंह परिहार कार क्रमांक (यूपी93बीएन-2756) का चालक है। 7 जनवरी की रात वह कार लेकर रेलवे स्टेशन खड़ा था। तभी चार युवक आए और मध्य प्रदेश के पिछोर के नाम गाड़ी बुक करके ले गए थे। जैसे ही गाड़ी दिगारा के पास पहुंची, तभी चार बदमाशों ने चालक की पिटाई कर दी और गाड़ी लूटकर ले गए थे।

इसी बीच खनियादाना से एक कार चालक गाड़ी लेकर झांसी आ रहा था, तभी चालक की नजर बृजेंद्र परिहार पर गई। उसने गाड़ी रोककर बैठा लिया। इसके बाद बृजेंद्र परिहार ने पूरी घटना की जानकारी दी थी। बृजेंद्र को झांसी लाया गया था। इसकी जानकारी गाड़ी के मालिक को दी गई। गाड़ी मालिक ने जीपीआरएस लुकेशन लिया तो गाड़ी भेल के पास खजुराहो की तरफ जा रही थी। इसकी सूचना बबीना थाना पुलिस को दी गई। बबीना थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि तीन बदमाश भाग गए थे।

पकड़े गए बदमाश की जानकारी स्थानीय पुलिस अफसरों को दी गई। पुलिस अफसरों, बबीना, रक्सा थाना पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि वह चोरी की बाइक लेकर झांसी रेलवे स्टेशन गया था। यहां उसने चोरी की बाइक स्टैंड पर जमा कर ली थी। इसके बाद उसने अपने तीन साथियों को रेलवे स्टेशन पर बुलाकर पिछोर जाने के लिए गाड़ी बुक की थी। इसके बाद गाड़ी लेकर वह पिछोर जा रहे थे, तभी दिनारा के पास चालक को चलती कार से नीचें फेंक दिया था। बाद में पकड़े गए बदमाश के इशारे पर ढाबा पर तीन अन्य साथियों को बुलाया गया था। पुलिस ने रेलवे स्टेशन से चोरी की बाइक बरामद कर ली।

पुलिस के मुताबिक एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन कार क्रमांक (यूपी93बीएन-2756) को बरामद कर लिया गया। इस मामले में बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खजराहा बुजुर्ग निवासी राज गौतम, शिवम उर्फ उदय गौतम, बबीना निवासी भारत उर्फ शिवम, बबीना थाना क्षेत्र के दयानगर निवासी विक्रम राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा भेल के आरा मशीन निवासी भगवत प्रजापति को भी गिरफ्तार किया। इसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। पकड़े गए बदमाशों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।

डबरा से भागे प्रेमी - प्रेमिका बिना टिकट पकड़े

झांसी। टिकट चेकिंग स्टॉफ ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ लिया। दोनों के पास रेलयात्रा के टिकट नहीं थे। इसकी सूचना आरपीएफ व डबरा पुलिस को सूचना दी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में स्थानीय टिकट चेकिंग स्टॉफ बिना टिकट रेलयात्रियों को चेक कर रहा था। इसी बीच स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चंबल एक्सप्रेस आकर खड़ी हो गई। इसी ट्रेन से किशोर और किशोरी रेलवे स्टेशन पर उतरे, तभी चेकिंग स्टॉफ ने दोनों को रोक लिया। दोनों से रेलयात्रा टिकट मांगे मगर वह टिकट नहीं दिखा पाए। बाद में पूछताछ की तो पता चला कि दोनों लोग डबरा से भागे हैं। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ ने मौके पर जाकर किशोर और किशोरी को हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना डबरा पुलिस को दी। बाद में डबरा पुलिस ने बताया कि दोनों लोग 4 जनवरी से घर से भागे हैं। इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। बाद में दोनों को डबरा पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने बताया कि वह डबरा से भगाकर नागपुर ले गया था।

अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

राजकीय रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से हरियाणा मार्का की शराब बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव, रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में जीआरपी व आरपीएफ की टीम शातिर अपराधियों की तलाश कर रही थी, तभी सूचना मिली कि वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी परिसर में एक शराब का तस्कर खड़ा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थाना लाकर उससे गहराई से पूछताछ की। रेलवे पुलिस के मुताबिक दतिया के थाना भागुआपुरा के ग्राम गौरा निवासी रविन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story