TRENDING TAGS :
Jhansi News: पुलिस ने बरामद किए 278 मोबाइल, फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर लौटी खुशी
Jhansi News: पुलिस की सायबर सेल ने इन गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर संबंधितों से लेकर वापस असल मालिक तक पहुंचाने का यह अभियान शुरु किया है
Jhansi News: छोटे बच्चों को या युवाओं को महंगा मोबाइल फोन मिल जाए तो उनकी खुशी चेहरे पर साफ दिखाई देती है, लेकिन जब बड़े लोगों को जिनके पास पहले से मोबाइल फोन हो और उन्हें एक और मोबाइल फोन मिल जाए तो उनके चेहरे पर खुशी छा जाना स्वाभाविक है। वर्ष 2023 में झाँसी पुलिस ने साइबर व सर्विलांस सेल की मदद से 278 लोगों को मोबाइल फोन लौटाए हैं। जैसे ही उऩ्हें अपना गुम हुआ मोबाइल फोन पुलिस के हाथों से मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह से थैंक्यू कहा। यही नहीं, योगी सरकार को भी धन्यवाद दिया है।
आम लोगों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन ढूंढने के लिए पुलिस की साइबर व सर्विलांस सेल की टीमों ने वर्ष 2023 में काफी मेहनत की है। मोबाइल फोन ढूंढकर उनके वास्तविक मालिक तक पहुंचाया है। बीते साल 278 लोगों को मोबाइल फोन लौटाए गए हैं। इसके लिए पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन्हें एक-एक करके मोबाइल फोन वितरण किया गया था।
हर माह होते हैं मोबाइल रिकवर
मोबाइल गुम होना सबसे बड़ी दिक्कत है और इसकी के मद्देनजर पुलिस की सायबर सेल ने इन गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर संबंधितों से लेकर वापस असल मालिक तक पहुंचाने का यह अभियान शुरु किया है। एक साल में 278 मोबाइल फोन लौटाए गए थे। इसकी कीमत 83 लाख 40 हजार बताई गई है।
महिला ने लौटाया मोबाइल फोन
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रहने वाले ममता मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों ही एक मोबाइल फोन मिला था। यह मोबाइल फोन किसका है किसी को पता नहीं है। महिला ने यह मोबाइल फोन पुलिस को लौटाया था। अभी पुलिस ही साइबर सेल इसके असल मालिका का पता नहीं लगा पाई है क्योंकि इसके लिए किसी ने दावेदारी नहीं की है।
SSP की अपील, मोबाइल फोन को संभाल कर रखें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वो अपने मोबाइल फोन को संभाल कर रखें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र जैसे बाजार, हाट बाजार, मेला में मोबाइल गुम और चोरी हो जाते हैं, इसलिए ऐसी जगहों पर अपना मोबाइल का इस्तेमाल ध्यान से करें, यदि यह गुम या चोरी हो गए तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाने में आवेदन कर सूचना दें। उन्होंने कहा कि दुकानदार या व्यक्ति से बिना बिल जिसमें आईएमईआई नंबर लिखा हो उसे कतई न खरीदें, हो सकता है वो चोरी का मोबाइल फोन हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को रास्ते या सड़क पर कोई मोबाइल फोन गिरा हुआ मिले तो कृपया करके उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करें, यह करके वो अपने अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।