TRENDING TAGS :
Jhansi News: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, गुस्साएं परिजनों ने किया बवाल, इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
Jhansi News: परिजनों का कहना है कि यहां अस्पताल वालों ने उनसे कहा कि डिलवरी के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। इस पर परिजन तैयार हो गए।
Jhansi News
Jhansi News: मेडिकल कालेज के पास स्थित प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी बात से नाराज परिजनों ने बवाल किया। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर के ग्राम ककरेला में अंजना पाल परिवार समेत रहती थी। दो दिन पहले अंजना को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पृथ्वीपुर में स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों के मुताबिक यहां अस्पताल के परिसर में ही झांसी के एक प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस खड़ी थी। चालक ने उनसे कहा कि झांसी में यहां से अच्छी अस्पताल है। वहां पर कम पैसा में अच्छा इलाज हो जाएंगा। यह बात परिजनों को अच्छा लगी तो परिजनों एबुलेंस चालक की बात मानकर झांसी मेडिकल कालेज के पास स्थित प्राइवेट अस्पताल ले आए।
परिजनों का कहना है कि यहां अस्पताल वालों ने उनसे कहा कि डिलवरी के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। इस पर परिजन तैयार हो गए। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की गैर मौजूदगी में कंपाउंडर ने ऑपरेशन किया जिससे अंजना की मौत हो गई। लेकिन अस्पताल वाले यह घटना छुपाए रहे और उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल भेजकर उसका इलाज कराते रहे और सुबह अस्पताव वालों ने एबुलेंस से अंजना के शव को पृथ्वीपुर में सरकारी अस्पताल भिजवाने की तैयारी कर दी।
परिजनों का कहना है कि इसी बात को गुस्सा आ गया और अस्पताल वालों से कारण पूछा तो वह लोग धमकाने लगे और रुपयों की मांग की। इस पर उन्होंने हंगामा शुरु किया। मौके पर कोई भी अस्पताल का चिकित्सक उनसे बात करने और सवालों का जबाव देने को तैयार नहीं था। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।