×

Jhansi News: प्रेमनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और ट्रैक्टर बरामद

Jhansi News: स्वाट टीम और प्रेमनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झांसी-ललितपुर राजमार्ग स्थित ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छापा मारकर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 March 2025 3:04 PM IST
Jhansi News:
X

Jhansi News 

Jhansi News: बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वाट टीम और प्रेमनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झांसी-ललितपुर राजमार्ग स्थित ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छापा मारकर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, ट्रैक्टर, ऑटो (आपे) और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

झांसी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में ग्रोथ सेंटर के जंगलों में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया और छापेमारी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।

अवैध असलहे और चोरी के वाहन बरामद

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में चोरी के वाहन मिले हैं, जिनमें बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरियों की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है।

पुलिस ने भेजा जेल

झांसी पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और चोरी के वाहनों को कहां बेचा जाता था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

झांसी पुलिस ने बैटरी चोर पकड़ा, चोरी की बैट्री के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,

झाँसी। बुधवार को झाँसी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना मोंठ पुलिस ने वांछित अभियुक्त मनोज अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक्साइड हैवी बैट्री बरामद की है।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को दोपहर 1:50 बजे कुम्हरार ब्रिज के सर्विस लिंक रोड पर दबिश दी, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी मनोज अहिरवार पुत्र सुरेश अहिरवार (निवासी बिजौली, थाना प्रेमनगर) थाना मोंठ में दर्ज मुकदमा संख्या 48/25 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में 1. उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, 2. उप निरीक्षक चन्द्रेश कुमार नन्द, 3. हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह शामिल थे।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।मोंठ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का संकल्प लिया है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story