TRENDING TAGS :
Jhansi News: प्रेमनगर पुलिस का नंगा नाच, दलितों को बेरहमी से पीटा
Jhansi News: पुलिस ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर मासूम बच्चों, महिलाओं आदि की बेरहमी से पिटाई की। यही नहीं, दलितों के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।
Jhansi News: जमीन कारोबारी के इशारे पर प्रेमनगर पुलिस ने नंगा नाच किया। पुलिस ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर मासूम बच्चों, महिलाओं आदि की बेरहमी से पिटाई की। यही नहीं, घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि पुलिस गोदरेज अलमारी से जेवरात आदि सामान ले गई है। वहीं, पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। उधर, सीओ सदर का कहना है कि जमीन पर कब्जा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी।
प्रेमनगर था्ना क्षेत्र के महावीरनपुरा नगरा में प्रिंस कुमार परिवार समेत रहता है। शनिवार की शाम प्रिंस अपनी पत्नी अर्चना देवी आदि के साथ खेत पर मौजूद थे। खेत की सफल की रखवाली कर रहे थे, तभी दो जीपों, एक दर्जन से अधिक बाइकों पर सवार खाकी वर्दीधारी के लोग प्रिंस के खेत पर पहुंचे। उन्होंने खेत पर काम कर रहे प्रिंस, प्रिंस की पत्नी अर्चना देवी, श्रीमती राजकुमारी, युवराज, देवेंद्र से गाली गलौज की।
एसओ कह रहा था कि हम चौहान, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा
महिलाओं का कहना है कि एसओ कह रहा था कि हम चौहान है, चौहान की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, देख लेंगे। एसओ ने कहा कि कोई सरकार भी आ जाए, चौहान का कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। महिलाओं का आरोप है कि एसओ ने जाति सूचक शब्द से अपमानित किया है। आरोप है कि दारोगा के साथ मौजूद महिला आरक्षियों ने मासूम बच्ची यशपिता की जमीन पर पटक-पटक पिटाई की है जिससे बच्ची बेहोश हो गई है।
मोबाइल फोन छीने, जेवरात ले जाने का आरोप
महिलाओं का आरोप है कि खेत के बाद पुलिस उनके घर में घुस गई। गोदरेज अलमारी की तोड़फोड़ की। अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात आदि सामान लूटकर ले गई है। कमरे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ दिए हैं। यही नहीं, घर के सदस्यों से मोबाइल फोन भी छीने गए हैं। पुलिस ने कहा कि अब पुलिस का गुंडा राज है। गुंडई करना बंद करो, वरना जेल की हवा सीखाएंगे।
भूमाफिया के इशारे पर काम कर रही है पुलिस
प्रिंस की पत्नी अर्चना देवी का कहना है कि पुलिस एक जमीन कारोबारी के इशारे पर आई थी। इस कारोबारी पर कई मुकदमा तक दर्ज है। इसी कारोबारी की झांसी समेत कई स्थानों पर जमीन है। वह भूमाफियाओं की तरह गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा करता है। विरोध करने पर पुलिस को खरीदकर गरीबों को परेशान करता है। इसकी शिकायत उन्होंने सीएम पोर्टल पर की है। उनका कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की तो लखनऊ तक दौड़ लगाएंगे।
कब्जा करने की शिकायत पर गई थी पुलिस
वहीं, सीओ सदर स्नेहा तिवारी का कहना है कि प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कब्जा करने के लिए मना किया तो वह लोग पुलिस से झगड़ा करने पर आमद हो गए थे। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
एसओ नहीं उठा रहा है फोन
इस मामले में जब एसओ प्रेमनगर को फोन किया तो उन्होंने फोन उठाया नहीं है। फोन नहीं उठाना पुलिस की लापरवाही उजागर होती है। इस मामले को पुलिस अफसरों के संज्ञान में लाया गया है।