TRENDING TAGS :
Jhansi News: महाकुंभ प्रयागराज को लेकर झांसी में भी हो रही तैयारियां, राई कलाकारों को भी मिलेगा मौका
Jhansi News: यूपी सरकार ख़ास तरह के प्रबंध कर रही है। झांसी जिले में भी महाकुम्भ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई तरह की तैयारियां हो रही हैं।
Jhansi News: महाकुम्भ प्रयागराज के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार करने और व्यापक जन समूह की सक्रिय हिस्सेदारी के मकसद से यूपी सरकार ख़ास तरह के प्रबंध कर रही है। झांसी जिले में भी महाकुम्भ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई तरह की तैयारियां हो रही हैं। एक ओर जहां रोडवेज विभाग झांसी मंडल के सभी जिलों और तहसीलों से महाकुम्भ के लिए बसों को संचालित करने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी ओर संस्कृति विभाग ने भी महाकुम्भ में बुंदेलखंड के राई नृत्य के प्रदर्शन को लेकर तैयारी की है।
संस्कृति विभाग ने राई कलाकारों को कुंभ में मौक़ा देने के लिए की कार्यशाला
संस्कृति विभाग ने झांसी में राई नृत्य की विशेष कार्यशाला का आयोजन कर 40 छात्राओं को राई नृत्य प्रस्तुत करने की बारीकियां सिखाई। झांसी के आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित 15 दिनों की कार्यशाला में इन छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया है और इन्हें महाकुम्भ के दौरान इन्हें बुंदेली राई लोकनृत्य को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
जिला कारागार के कैदियों का बनाया सॉफ्ट टॉयज कुंभ के दौरान होगा प्रदर्शित
महाकुंभ में झांसी से वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत निर्मित हो रहे सॉफ्ट टॉय भेजे जाने के लिए जिला कारागार के बंदी सॉफ्ट टॉयज बना रहे हैं। कारागार में बंद 10 से 12 बंदियों की टोली इन्हें तैयार कर रही है। प्रयागराज में इनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी और इनकी बिक्री भी होगी। बिक्री से मिलने वाला पैसा बंदियों के हुनर और विकास पर खर्च होगा। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के कारागारों को वन जेल वन प्रोडक्ट के तहत तैयार उत्पादों को महाकुंभ में भेजने को कहा गया है।
रोडवेज विभाग यात्रियों की सुविधा को लेकर कर रहा विशेष प्रबंध
महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए झांसी मंडल से 150 बसें संचालित होंगी। मंडल के तीनों जिलों के सभी तहसील से बसें संचालित की जाएंगी। कुंभ मेले के लिए झांसी और ललितपुर से 85 बसें और जालौन से 65 बसें संचालित की जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झाँसी मंडल में कई स्थानों पर अस्थाई बस अड्डा भी तैयार किया जाएगा।