Jhansi News: झांसी में सड़क हादसा, रोड रोलर से टकराई प्राइवेट बस, होमगार्ड सहित तीन घायल

Jhansi News: झांसी की ओर आ रही एक प्राइवेट स्लीपर बस जैसे ही मोंठ क्षेत्र से गुजरी और सेमरी टोल प्लाजा से चिरगांव की ओर बढ़ी, तभी बस सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 April 2025 11:43 AM IST
Jhansi News
X

झांसी में सड़क हादसा, रोड रोलर से टकराई प्राइवेट बस, होमगार्ड सहित तीन घायल ( social media)

Jhansi News: झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। झांसी की ओर आ रही एक प्राइवेट स्लीपर बस जैसे ही मोंठ क्षेत्र से गुजरी और सेमरी टोल प्लाजा से चिरगांव की ओर बढ़ी, तभी बस सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रोड रोलर से टकरा गई सीधी

घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज और पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह तड़के हुआ जब बस की रफ्तार तेज थी और सड़क किनारे बिना चेतावनी संकेत के खड़े रोड रोलर से बस सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

तीन की हालत गंभीर

घायलों में चिरगांव के करगुवा निवासी होमगार्ड जवान अलख प्रकाश राजपूत भी शामिल हैं, जिनके पैर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के पिछोर निवासी किशन लोधी और रामकुमार लोधी की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है और सभी का इलाज प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story