Jhansi News: राष्ट्रीय सर्वोत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगी प्रो. शहनाज़ अयूब

Jhansi News: डॉ. शहनाज़ अयूब इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिकी विभाग में प्रोफेसर हैं। वे संस्थान नवाचार परिषद की अध्यक्ष तथा इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल की समन्वयक भी हैं। इसके अलावा, वह बीआईआईसीएफ की निदेशक हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 Sep 2024 5:15 PM GMT
Jhansi News
X

प्रो. शहनाज़ अयूब (Pic: Newstrack)

Jhansi News: शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों के 16 शिक्षकों का चयन किया है। जिनमें से एक हैं बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान झांसी (उ.प्र.) की प्रोफेसर डॉ. शहनाज़ अयूब। यह पुरस्कार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में दिया जाएगा, जो शिक्षकों के योगदान और समर्पण को सम्मानित करने का एक विशेष अवसर है। यह क्षण पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिकी विभाग में प्रोफेसर हैं डॉ. शहनाज़ अयूब

डॉ. शहनाज़ अयूब इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिकी विभाग में प्रोफेसर हैं। वे संस्थान नवाचार परिषद की अध्यक्ष तथा इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल की समन्वयक भी हैं। इसके अलावा, वह बुंदेलखंड इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर फाउंडेशन (बीआईआईसीएफ) की निदेशक हैं, जिसके तहत स्टार्टअप्स को फंडिंग और समर्थन मिला है। यह संस्थान की नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

औद्योगिक अनुसंधान और शिक्षण में उनके अनुभव ने उन्हें एआईसीटीई विश्वेश्वरैया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2021 से नवाजा।"एक 'मेंटर ऑफ चेंज" के रूप में, उन्होंने स्टार्टअप्स को सशक्त किया और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने ' आईडिया टू बिजनेस मॉडल' पर एक क्रेडिट कोर्स शुरू किया, जिससे छात्रों में उधमिता की भावना और कौशल विकसित हो रहे हैं। उनका दृष्टिकोण और समर्पण, नए भारत के एक महत्वपूर्ण कदम है। तकनीकी शिक्षा में नवाचार और उधिमिता को बढ़ावा देते हुए नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाता है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story