Jhansi News: रेलवे कालोनी वारियर्स व रेलवे डिवीजन ने जीते मैच, यहां जानें पूरा घटनाक्रम

Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54 वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे कालोनी वारियर्स व रेलवे डिवीजन ने मैच जीते हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 Oct 2024 1:12 PM GMT
Railway Colony Warriors and Railway Division won the match, know the complete incident here
X

रेलवे कालोनी वारियर्स व रेलवे डिवीजन ने जीते मैच, यहां जानें पूरा घटनाक्रम: Photo- Newstrack

Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54 वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में रेलवे कालोनी वारियर्स व रेलवे डिवीजन ने मैच जीते हैं।

पहला मैच रेलवे कालोनी वारियर्स व जूडिशियल एकादश के मध्य न्यायाधीश विजय वर्मा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आई. एस. कनौजिया के आतिथ्य में खेला गया। रेलवे कालोनी वारियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर बनाया। निखिल कोटे ने 63 रन ( 7 चौके 2 छक्का ), आशीष यादव ने 59 रन (6 चौके 5 छक्के), शादाव खान 28 रन (4 चौके 1 छक्का), रिन्कू 22 रन नाबाद व विजय मिश्रा 18 नाबाद रन का योगदान दिया।


किसने कितने रन देकर कितने विकेट चटकाए

जूडिशियल एकादश की ओर से सागर गुप्ता ने 25 रन देकर 2, सहदेव यादव, हर्ष पांडेय व कुनाल गोस्वामी ने एक एक विकेट लिए। जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी जुडिशियरी एकादश की टीम 18.3 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई। कुनाल गोस्वामी ने 51 रन (9 चौके 1 छक्के), मनीष चंदोलिया 45 रन (7 चौके 1 छक्का), सागर गुप्ता 23 रन (1 चोका 1 छक्का) व फारूक ने 18 रनो का योगदान दिया। रेलवे कालोनी वारियर्स की ओर से सोनू ने 26 रन देकर 4,अमित नानोरिया 27 रन देकर 3, आशीष यादव ने 2 व सोनू ने एक विकेट प्राप्त किया। आशीष यादव को सीनियर क्रिकेटर सदाशिव टंडन द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

यहां जानें बल्लेबाजों का हाल

दूसरा मैच रेलवे डिवीजन झांसी व वी एम एस एकेडमी के मध्य खेला गया। रेलवे डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते 19 ओवर में 187 रन का स्कोर बनाया। सक्षम श्रीवास्तव 68 रन (9चौके 3 छक्का) हर्ष ठाकुर 53 रन (3 चौके 4 छक्के), कार्तिक कुशवाहा 17 रन, अभिषेक शर्मा ने 12 रन का योगदान दिया।


वी एन एस एकेडमी की ओर से अकील खान 29, न देकर 3, सतनाम सिंह 35 रन देकर 3, संजय कुशवाहा ने दो विकेट व राजेश नायक व राहुल जैक्सन ने एक एक विकेट लिए। जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी वी एन एस एकेडमी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। अक्शदीप पटेल ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 10 चोके 1 छक्का लगाकर 85 रन नाबाद, राहुल कुशवाह ने 2 चोके व 2 छक्के लगाकर 30 रन, राहुल यादव ने 15 व सतनाम सिंह ने 13 रन बनाये।

रेलवे डिवीजन की ओर से अभिषेक शर्मा हर्ष ने 22 रन देकर 4,विवेक मिश्रा ने 2 व अक्षय सेन ने एक विकेट लिए। अभिषेक शर्मा को राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी गायत्री अग्रवाल द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story