×

Jhansi News: रेलवे डिवीजन झांसी ने जीता फाइनल, जय एकादमी को किया पराजित

Jhansi News: जय एकादमी की ओर से सिराज हुसैन ने हैट-ट्रिक लेते हुए 24 रन देकर 4 विकेट, जीतेन्द्र दीक्षित 32 रन देकर 3 विकेट व अंकित प्रजापति ने एक विकेट लिए।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 Nov 2024 8:30 PM IST
Jhansi News ( Pic- News Track)
X

Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54 वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ जेडीसीए मुख्य संरक्षक अपूर्व गुप्ता व संरक्षक उमाशंकर अग्रवाल के आतिथ्य में रेलवे डिवीजन झांसी व जय एकादमी के मध्य खेला गया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे डिवीजन झांसी ने 19.2 ओवर 157 रन का स्कोर बनाया। विवेक मिश्रा ने 73 रन (4 चौके 4 छक्के), कार्तिक कुशवाह ने 30 रन (5चौके ), हर्ष ठाकुर 15 रन व मुदस्सर खान ने 12 रन का योगदान दिया। जय एकादमी की ओर से सिराज हुसैन ने हैट-ट्रिक लेते हुए 24 रन देकर 4 विकेट, जीतेन्द्र दीक्षित 32 रन देकर 3 विकेट व अंकित प्रजापति ने एक विकेट लिए।

जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी जय एकादमी के बल्लेबाजों ने शुरुआत में विकेट खो दिये। मध्य क्रम में जीतेन्द्र दीक्षित के 39 रन (4 चौके 2 छक्के), प्रभात यादव 25 रन नाबाद (3 चौके 1 छक्का), अंकित प्रजापति ने 15 रन व उत्कर्ष अग्रवाल ने 12 रन बनाए शेष बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके। पूरी टीम 18 ओवर में 129 रन पर आउट हो गई।

रेलवे डिवीजन की ओर से विकास बेंदया ने 13 रन देकर 2, हरजीत ने 25 रन देकर 2, अक्षय सेन, अभिषेक शर्मा, मुदस्सर खान व धीरज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विवेक मिश्रा, प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुज तिवारी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सक्षम श्रीवास्तव, मैन ऑफ द सीरीज प्रांजल शुक्ला व प्रतियोगिता मे हैट-ट्रिक लेने वाले संजय कुशवाहा, अनिकेत प्रजापति व सिराज हुसैन व शतकवीर अक्शदीप पटेल, प्रतियोगिता की उदीयमान टीम का पुरस्कार आर्यन एकादमी व प्रतियोगिता की विजेता रेलवे डिवीजन व उप विजेता जय एकादमी को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार आई.ए.एस तथा अतिथि एड. के.पी.श्रीवास्तव व जेडीसीए संरक्षक शालिग्राम राय, डा अभय गुप्ता, वसीम खान द्वारा पुरस्कार प्रदान किये।

मैच के दौरान संजय साहनी, वकुल वर्मा, पी के भटनागर, विवेक खत्री, नवीन मल्होत्रा, प्रतीक मजूमदार, रविशंकर चौबे,मो रहूफ, निखिल मिश्रा, संजय यादव, रितेश शर्मा, मुकेश मेहरा, अलीम बेग, संजीव शुक्ला, अनुराग पंजवानी व हरीश कुशवाहा मौजूद रहे। आभार सचिव अजय मिश्रा ने व्यक्त किया। वहीं, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झांसी मंडल के सीरिज़ तथा ट्राफी विजयी के अवसर पर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और मंडल का नाम रौशन करने के लिए धन्यवाद दिया I कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग)अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, मुख्य कार्यालय अधीक्षक प्रतीक मजूमदार सहित सभी विजेता खिलाड़ी उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story