TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेलवे डिवीजन झांसी व जय एकादमी के बीच होगा क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
Jhansi News: झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए सेमीफाइनल मैचों में रेलवे डिवीजन झांसी व जय एकादमी विजयी रही है।
Jhansi News: झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए सेमीफाइनल मैचों में रेलवे डिवीजन झांसी व जय एकादमी विजयी रही है। इन दोनों टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा।
मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच विवेक खत्री निदेशक जेडीसीए के मुख्य आतिथ्य में रेलवे डिवीजन झांसी व ए एस एसोसिएट्स के मध्य खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे डिवीजन झांसी ने 20 ओवर मे 3 विकेट खोकर 205 रन का स्कोर बनाया।
सक्षम श्रीवास्तव ने नाबाद 85 रन (10 चौके 4 छक्के), विवेक मिश्रा ने 72 रन (11 चौके) व मुदस्सर ने 33 रन (8चौके ) का योगदान दिया। ए एस एसोसिएट्स की ओर से अमन ठाकुर ने 35 रन देकर दो व संतोष रावत ने एक विकेट लिए। जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी ए एस एसोसिएट्स के बल्लेबाजो ने निराशाजनक प्रदर्शन किया 20 ओवर 8 विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना सके। रेलवे डिवीजन की ओर से हरजीत ने 13 रन देकर 4, विकास बेंदया ने 14 रन देकर 3 व ट्विंकल सोलंकी व गौरव कुन्टे ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। सक्षम श्रीवास्तव को वरिष्ट क्रिकेटर धीरज त्रिपाठी द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच जेडीसीए सदस्य रितेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जय एकादमी व पिछले वर्ष की विजेता दातार नगर परवई के मध्य खेला गया। दातार नगर परवई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन का स्कोर बनाया।
नवल कंजर 46 रन (3 चौके 3 छक्का), अंकेश कुमार ने 20 रन, रूपेश कबूतरा ने 13 रन व धर्मेन्द्र कंजर ने 11 रन बनाए। जय एकादमी की ओर से अनुज तिवारी ने 12 रन देकर 3 विकेट, जीतेन्द्र दीक्षित व अंकित प्रजापति ने दो दो, सिराज हुसैन व सौरभ घावरी ने एक एक विकेट लिए।
जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी जय एकादमी ने 19.3 ओवर मे 3 विकेट खोकर 149 रन बनाकर जीत हासिल की। अर्पित साहू ने नाबाद 74 रन(5 चौके 3 छक्के), जीतेन्द्र दीक्षित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रन नाबाद (1चौका 4 छक्के) जड़ते हुए अपनी टीम को मैच जिताया। दातार नगर परवई की ओर से प्रदीप कुमार ने 23 रन देकर दो विकेट व रूपेश कबूतरा ने एक विकेट लिए। जीतेन्द्र दीक्षित को सीनियर क्रिकेटर इम्तियाज हुसैन द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।