TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: रेलवे टिकटों की कालाबाजारी परदाफास, पर्सनल यूजर आईडी पर बना रहे थे ई-टिकट, एक गिरफ्तार

Jhansi News: प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज व आरपीएफ के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण के निर्देशों के तहत अवैध टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

B.K Kushwaha
Published on: 11 Sept 2023 7:20 PM IST
Jhansi News: रेलवे टिकटों की कालाबाजारी परदाफास, पर्सनल यूजर आईडी पर बना रहे थे ई-टिकट, एक गिरफ्तार
X

Jhansi News: रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल और आरपीएफ की खुफिया एजेंसी द्वारा अभियन लगातार जारी है। बीते रोज आरपीएफ और और आरपीएफ की खुफिया एजेंसी टीम ने छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी से ई-टिकट बनाता था और इसकी कालाबाजारी करता था।

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब/उमरे / प्रयागराज व आरपीएफ के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण के निर्देशों के तहत अवैध टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/रेसुब पोस्ट वीजीएलजे व निरीक्षक /डिवि/ के नेतृत्व में नवाबाद थाना क्षेत्र के बीआईसी रोड खुशीपुरा मोहल्ले में स्थित तिवारी ऑनलाइन वर्क के यहां छापा मारा गया। छापे के दौरान वहां हड़कंप मच गया। आरपीएफ टीम ने 04 पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ के मुताबिक मोहनी बाबा खुशीपुरा व स्थाई पता ग्राम कुड़ार सेंदरी निवाड़ी निवासी सत्यम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

यह सामग्री की गई बरामद

भविष्य की यात्रा के 02 ई-टिकट कीमत लगभग रु 728.95/- तथा अतीत की यात्रा के 10 ई-टिकिट मूल्य रु. 4407.02/ व पर्सनल यूजर आईडी SATYAMTIWARI786, AKHILBAKSH786, Jkumar811, TIWARIDEEP, ASUS कंपनी का सिल्वर रंग का लैपटॉप, नग पुराना इस्तेमाली स्मार्ट फोन (आईफोन 11) बरामद किया गया।

इस टीम को मिली थी सफलता

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट की उपनिरीक्षक उमा यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षी बजरंगी लाल, आरक्षी हेमंत कुमार, आरक्षी योगेंद्र खरे, आरक्षी साहिल, आरपीएफ की डिटेक्टिव विंग टीम के सदस्य प्रधान आरक्षी उमेश कुमार व आरक्षी अरुण सिंह राठौर शामिल रहे है।

लोकवाणी जनसेवा केंद्र पर चल रहा था ई-टिकटों का अवैध कारोबार

रेल सुरक्षा बल और क्राइम विंग की टीम ने अवैध तरीके से रेलवे की ई-टिकटों का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को एजेंट आई.डी. की आड़ में 02 पर्सनल यूजर आई.डी. का प्रयोग करके ई- टिकटों का अवैध कारोबार करने के जुर्म में लोकवाणी जनसेवा केंद्र, नगरा, प्रेमनगर से गिरफ्तार कर लिया।

इस अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हीरापुरा मोहल्ले में रहने वाले जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

यह सामग्री की गई बरामद

पर्सनल यूजर आईडी-02, paytel6677, sahu9858, agent ID, icsceg163565, एक अदद H.P. कंपनी का सीपीयू एक ओप्पो कंपनी का इस्तेमाली स्मार्ट मोबाईल व नगद 1,500/- रुपये yjeco kfS uw। भविष्य की यात्रा का 01 ई-टिकट,कीमत रूपये 687.15 तथा भूतकाल यात्रा के 16 ई-टिकट, मूल्य ₹ 24390.85 के बरामद हुए है।

इस टीम को मिली है सफलता

आरपीएफ क्राइम विंग टीम के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पोस्ट के आरक्षी बनमाली लाल और आरक्षी नरपाल सिंह शामिल रहे है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story