×

Jhansi News: रेलवे कर्मचारी की रोड एक्सीडेंट में हुई मौत, सिर में आई चोट बन गई काल

Jhansi News: पुलिस ने एबुलेंस 108 के माध्यम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। जिस पर मृतक के परिजन मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंच गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 8 Dec 2024 6:52 PM IST
Jhansi News ( Photo- Social Media )
X

Jhansi News ( Photo- Social Media )

Jhansi News: राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-ललितपुर पर स्थित डोंगरी चौकी के पास अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार रेल कर्मचारी की मौत हो गई। वह ड्यूटी करके वापस घर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पलींदा में गुलाब सिंह पाल परिवार समेत रहता है। गुलाब सिंह का बेटा अंकित पाल रेलवे में गैगमैन के पद पर खजुराहो रेलवे स्टेशन पर तैनात था। बीती शाम वह मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी - ललितपुर पर स्थित डोंगरी चौकी के पास पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अज्ञात वाहन भाग गया। मौके पर अंकित पाल काफी समय तक सड़क पर पड़ा रहा। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहां से निकल रहे राहगीरों ने यूपी 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही यूपी 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे यूपी 112 के स्टॉफ ने युवक को मृत अवस्था में देखा। इसकी सूचना रक्सा थाना पुलिस को दी मगर काफी समय तक शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक का मोबाइल फोन निकालकर डॉयल किया तो शव की शिनाख्त हुई। शव अंकित पाल का था। पुलिस ने एबुलेंस 108 के माध्यम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। जिस पर मृतक के परिजन मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंच गए।

पिता के वीआरएस लेने पर बेटा को मिली थी नौकरी

पलींदा निवासी गुलाब सिंह पाल रेलवे में तैनात रहे हैं। गुलाब सिंह ने रेलवे से वीआरएस ले लिया था। पिता की जगह बेटे अंकित पाल को गैंगमैन के पद पर रेलवे में नौकरी मिल गई थी। अंकित पाल की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रागिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि अंकित पाल की शादी तीन साल पहले केशवपुर में रहने वाले संतोष पाल की बेटी रागिनी से हुई थी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story