TRENDING TAGS :
Jhansi News: डीआरएम ने किया खजुराहो रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण
Jhansi News: निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, परिचालन व्यवस्था, टिकटिंग सिस्टम एवं चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
Jhansi News
Jhansi News: झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने आज खजुराहो रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, परिचालन व्यवस्था, टिकटिंग सिस्टम एवं चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद विभिन्न संरचनाओं और व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन कर उन्हें और बेहतर करने के आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन लॉबी, रनिंग रूम, पीआरएस काउंटर, बुकिंग काउंटर और प्लेटफार्म पर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्टेशन परिसर में स्वच्छता के उच्चतम मानकों का पालन किया जाए, ताकि यात्रियों को स्वच्छ और सुखद वातावरण मिल सके। साथ ही, उन्होंने प्लेटफार्म पर स्थित स्टॉल, पेयजल सुविधा, प्रतीक्षालय और अन्य यात्री सुविधाओं की स्थिति की भी जांच की।
इसके अतिरिक्त, मंडल रेल प्रबंधक ने खजुराहो रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि खजुराहो एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, और रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाने चाहिए।निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ मंडल इंजीनियर आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर नितिन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) नीरज भटनागर सहित अन्य अधिकारी, डीईएन एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे l