×

Jhansi News: झाँसी में रेलवे सेवा हुई बाधित, इन ट्रेनों से हुआ आवागमन शुरू

Jhansi News: थर्ड लाइन से 22692 अप, 15045, 20806, 12628 ,12156,12626, डाउन रेलवे मार्ग से 12409, 12627, 12823, 12649 आदि ट्रेनें निकाली गई।

B.K Kushwaha
Published on: 3 Nov 2023 1:44 PM GMT
Jhansi Dailwara Railway Station
X

Jhansi Dailwara Railway Station (Photo - Social Media)

Jhans News: झाँसी-ललितपुर रेलमार्ग के मध्य दैलवारा रेलवे स्टेशन के पास एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पिंटो टूट गया। जिससे गाड़ी वहीं पर खड़ी हो गई। इसकी जानकारी लगते ही रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। अप-डाउन की ट्रेनों को अप-डाउन के अलावा थर्ड लाइन से भी निकाली गई। करीब पांच घंटे तक रेलमार्ग पूरी तरह से प्रभावित रहा है।

12122 अप एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हजरतनिजामुद्दीन से चलकर जबलपुर की ओर जा रही थी। यह ट्रेन रात 1.30 बजे ललितपुर रेलवे सेक्शन के दैलवारा रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी किलो मीटर क्रमांक 1045/13 पर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पिंटो टूट गया जिससे गाड़ी वहीं पर खड़ी हो गई। इसकी जानकारी ललितपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को दी गई। बाद में मामले को रेलवे अफसरों के संज्ञान में लाया गया। उधर, पिंटो टूटने से अप रेलमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। बाद में अप-डाउन पर चलने वाली ट्रेनों को अप-डाउन और रेलवे की थर्ड रेलवे लाइन से निकाला गया। शुक्रवार की सुबह छह बजकर पांच मिनट पर जब पिंटो ठीक किया गया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई है।

इन ट्रेनों के यहां से निकाला गया

थर्ड लाइन से 22692 अप, 15045, 20806, 12628 ,12156,12626, डाउन रेलवे मार्ग से 12409, 12627, 12823, 12649 आदि ट्रेनें निकाली गई। जबकि अप रेलमार्ग पर चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई है।

कुछ ट्रेनें हुई थी प्रभावित

झाँसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात दैलवारा रेलवे सेक्शन में एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पिंटो टूट गया था। इस कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है। बाद में पिंटो ठीक कर दिया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सुचारु चालू हो गया।

Admin 2

Admin 2

Next Story