TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और हुई कड़ी, 67 सीसीटीवी कैमरे लगे
Jhansi News: अब लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों पर 13 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम रुम से मॉनीटरिंग होगी। डिजिटल टेक्नोलॉजी के विस्तार से रेलवे ये सुविधाएं दे रहा।
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के सार्थक प्रयासों से झांसी रेल मंडल में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकी का विस्तार हुआ है। इसी कड़ी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर पर 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस सिस्टम एवं वाई-फाई जैसी अनेकों यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
बताते हैं कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में 54 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। इन कैमरों से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम चल रहा है। इस कारण अब वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ियां लगी हुई है। यह सीढ़ियां व लिफ्ट प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन, चार व पांच पर स्थापित है। इन स्थानों से निकलने वाले रेलयात्रियों के लिए अब और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों पर तेरह कैमरे लगाए जाने हैं। अब तक इन स्थानों पर छह कैमरे लगवाए गए हैं।
वाई-वाई सहित कई सुविधाओं का लाभ ले रहे रेलयात्री
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि रेल यात्री वाईफाई का भरपूर इस्तेमाल कर अपने आवश्यक कार्य तो कर ही रहे हैं, साथ ही मनोरंजन के साथ अपडेट भी रहते हैं। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन अपने अधोसरंचना निर्माण कार्यों को गति प्रदान करते हुए यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, सीसीटीवी कैमरो, जीपीएस क्लॉक, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन एट ए ग्लांस बोर्ड, कोच गाइडेंस सिस्टम एवं वाई-फाई जैसी अनेकों यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर लग जाएंगे 67 कैमरे
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहले 54 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। अब तेरह कैमरे और लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की मॉनीटरिंग इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से आरपीएफ कर रही है। लिफ्ट व स्वाचालित सीढ़ियों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध हो जाएंगे। इन स्थानों पर लगने वाले कैमरों से हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।