×

Jhansi News: रेलवे में यूनियन की मान्यता का ताज किसके सर, फैसला गुरुवार को

jhansi News: रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में पांच यूनियनों नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन, नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्लाइज संघ, यूएमआरकेएस, एनसीआरकेएस, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के बीच मुकाबला है।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Dec 2024 7:40 PM IST
Railway Union Election Result 2024 Who will win in North Central Railway jhansi news up ki khabar
X

रेलवे में यूनियन की मान्यता का ताज किसके सर, फैसला गुरुवार को ( Pic- social media)

Jhansi News: रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए 11 साल बाद हुए रेलवे यूनियन के चुनाव में North Central Railway में यूनियन की मान्यता का ताज किस यूनियन के सर सजेगा इसका फैसला गुरुवार को हो जाएगा। गुरुवार को रेलवे सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के स्ट्रांग रुम में वोटों की गिनती के बाद परिणाम सामने आ जाएगा।

रेलवे में मान्यता के लिए हुए चुनाव के बाद गुरुवार की सुबह आठ बजे से सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में मतगणना होगी। इस दौरान आठ टेबल बनाया गया वहीं विभिन्न यूनियन के पांच-पांच एजेंट नियुक्त किए गए हैं। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतगणना का काम संपन्न हो जाएगा। इस क्रम में आरपीएफ सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे।

82.77 प्रतिशत हुआ था मतदान, पूरे मंडल में 22382 में से 18967 पड़े थे वोट

तीन दिन चले मतदान में 82.77 प्रतिशत वोट पड़े थे। निजीकरण का विरोध करने वाली यूनियन को रेलवे कर्मचारियों ने ज्यादा मतदान किया था। मतदान के लिए 42 बूथ बनाए गए थे। झांसी रेल मंडल में 18113 मतदाता थे। इसके अलावा वर्कशॉप, सीएमएलआर, सिथौंली कारखाना के वोट भी शामिल है। इस प्रकार पूरे मंडल में करीब 22 हजार से अधिक रेलवे कर्मचारियों में से 18 हजार 967 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया था।

35 प्रतिशत मत हासिल करने वाली यूनियन को मिलेगी मान्यता

रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में पांच यूनियनों नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन, नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्लाइज संघ, यूएमआरकेएस, एनसीआरकेएस, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के बीच मुकाबला है। यूनियन चुनाव में कुल मत का 35 प्रतिशत वोट लाने वाली यूनियन को मान्यता दी जाएगी, अगर किसी भी यूनियन ने टोटल वोट का 35 प्रतिशत मत हासिल नहीं किया तो जोन के कुल मतों की संख्या का तीस प्रतिशत लाने वाले यूनियन को मान्यता दी जाएगी।

वोट प्रतिशत लिस्ट देने में घबरा गई रेलवे

मान्यता के लिए चुनाव के लिए रेलवे संगठन ने जब रेलवे प्रशासन ने कितने बूथ पर कितने प्रतिशत वोट पड़ा था। इसकी सूची मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। ऐसी संभावना है कि कहीं न कहीं वोट प्रतिशत में गड़बड़ी हो सकती है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story