×

Jhansi News: रेलवे एकादश व रेलवे वर्कशॉप ने जीते मैच, 54 वीं जेडीसीए डा. वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता

Jhansi News: दूसरा मैच सीनियर क्रिकेटर प्रो.उमेश कंचन के मुख्य आतिथ्य में रेलवे वर्कशॉप व शिवाये एकादश के मध्य खेला गया। रेलवे वर्कशॉप ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 20 में 9 विकेट खोकर 131 रन का स्कोर बनाया।

Gaurav kushwaha
Published on: 21 Oct 2024 8:13 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए मैच में रेलवे एकादश और रेलवे वर्कशॉप ने मैच जीते हैं।पहला मैच न्यायाधीश अम्बर राणा के मुख्य आतिथ्य में रेलवे एकादश व माईटी ब्लास्टर के मध्य खेला गया। माईटी ब्लास्टर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 131 रन का स्कोर बनाया। संजय पांचाल ने 5 चौके व 3 छक्के लगाते हुए 50 रन, संगीत बुधौलिया ने 6 चौकों की सहायता से 32 रन, उदयभान सिंह ने 2 चौके की सहायता से 21 रन का योगदान दिया। रेलवे एकादश की ओर से शिवम सिंह, यश व मनोज रायकवार ने एक-एक विकेट लिए।

132 रन का लक्ष्य रेलवे एकादश की टीम ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 135 रन बनाकर प्राप्त किया। हिमांशु यादव ने 62 रन नाबाद 7 चौके 1 छक्का, सुजय यादव 37 नाबाद 3 चोके व सचिन कुमार 21 रन 5 चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।माईटी ब्लास्टर की ओर से संजय पांचाल व शैलेन्द्र सिंह ने एक-एक विकेट लिए। हिमांशु यादव को जेडीसीए सदस्य धीरज तिवारी द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं, दूसरा मैच सीनियर क्रिकेटर प्रो.उमेश कंचन के मुख्य आतिथ्य में रेलवे वर्कशॉप व शिवाये एकादश के मध्य खेला गया। रेलवे वर्कशॉप ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 20 में 9 विकेट खोकर 131 रन का स्कोर बनाया। सचिन शिवहरे 29 रन(4 चौके 1छक्के), अमित थापक 28 रन (4 चौके), अक्षय शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया। जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी शिवाये एकादश की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। शरद कुशवाहा ने 6 चोके व 1 छक्का लगाकर 48 रन, श्रृतुराज पटेल ने 3 चोके की मदद से 26 रन व आयुष राय ने 16 नाबाद रन बनाये। रेलवे वर्कशॉप की ओर से मो अकील ने 30 रन देकर 3 विकेट, अनिल जैकब व हिम्मत सिंह ने दो दो विकेट लिए। मो अकील को सीनियर क्रिकेटर अलीम बेग ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। यह जानकारी जेडीसीए के सचिव अजय मिश्रा ने दी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story