×

Raghuraj Pratap Singh: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ’सनातन एकता यात्रा’ में शामिल हुए राजा भइया, संभल हिंसा को लेकर कहीं ये बात

Raghuraj Pratap Singh: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में ’सनातन एकता पदयात्रा’ निकाली जा रही है। झांसी पहुंचने पर कुंडा विधायक राजा भइया भी इस यात्रा में शामिल हुए और इसका समर्थन किया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 29 Nov 2024 3:45 PM IST
raja bhaiya
X

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ’सनातन एकता यात्रा’ में शामिल हुए राजा भइया (न्यूजट्रैक)

Raghuraj Pratap Singh: प्रतापगढ़ के कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया झांसी जनपद में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ’सनातन एकता यात्रा’ में शामिल हुए। ’सनातन एकता यात्रा’ में शामिल होने के दौरान राजा भइया ने संभल और बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रही हिंसा को लेकर बयान दिया। उन्होंने जहां संभल हिंसा में प्रशासन की कार्यवाही की तारीफ की। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हालात बेहद खराब हैं। वहां हर हिंदू को जागरूक होना ही होगा। उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में ’सनातन एकता पदयात्रा’ निकाली जा रही है। झांसी पहुंचने पर कुंडा विधायक राजा भइया भी इस यात्रा में शामिल हुए और इसका समर्थन किया। ’सनातन एकता पदयात्रा’ में शामिल होने पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री की यात्रा में शामिल हो सके। इस दौरान राजा भइया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।


संभल हिंसा पर राजा भैया बोलेः प्रशासन का काम काबिले तारीफ

संभल जामा मस्जिद पर हुई हिंसा को लेकर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने कहा कि वहां शांति बहाली हो चुकी है। स्थिति सामान्य है। हिंसा को रोकने में प्रषासन का काम काबिले तारीफ है। हिंसा कहीं भी हो। वह दुखद ही होता है। अखिलेश यादव के बयान पर राजा भइया ने कहा कि इसका जवाब उनके दल से पूछा जाए। वह सपा के प्रवक्ता नहीं हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर राजा भइया ने चिंता जतायी।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में न केवल हिंदुओं बल्कि साधु-संतों पर भी जुल्म किया जा रहा है। हिंदुओं के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है। हत्याएं की जा रही है। इस्कॉन से जुड़े चिन्मय दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जो वकील चिन्मय दास की पैरवी कर रहे थे। उनकी हत्या कर दी गयी। इन घटनाओं से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बांग्लादेष में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। अब वहां हर हिंदू को यह प्रयास करना होगा कि समाज में जागरूकता आ सके। इसके लिए हम सभी तैयार हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story