×

Jhansi News: रेन्ज मासिक अपराध समीक्षा बैठक, डीआईजी ने कहा- चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों को करें चिन्हित

Jhansi News: डीआईजी ने शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करने, गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलने, सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

B.K Kushwaha
Published on: 26 Feb 2024 10:24 PM IST
Range monthly crime review meeting, DIG said- identify the anarchists who are disrupting the elections
X

रेन्ज मासिक अपराध समीक्षा बैठक, डीआईजी ने कहा- चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों को करें चिन्हित: Photo- Newstrack

Jhansi News: झाँसी पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने रेंज कार्यालय में परिक्षेत्र के जनपद झॉसी प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, जनपद जालौन एवं ललितपुर के प्रभारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर रेंज की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने, आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत रखते हुए समीक्षा बैठक की।

हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजें जेल

डीआईजी ने शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करने, गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलने, सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का किया जाए चिह्कीरण

डीआईजी ने अपराधियों का सत्यापन कराने, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का चिन्हीकरण कर जब्तीकरण करने, गम्भीर अपराध हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी आदि घटनाओं की समीक्षा करते हुये शेष सभी घटनाओं के शीघ्र अनावरण करने, संलिप्त अपराधियों को पुरस्कार घोषित कराते हुये शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

हिस्ट्रीशीटर व गुंडों की जाए निगरानी

डीआईजी ने जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जनपदों के सभी थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चेकिंग करने, सक्रिय अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, भू-खनन माफिया, शराब माफिया आदि पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने, उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

चिन्हित अपराधों में पैरवी कराकर आरोपियों को सजा दिलवाए

डीआईजी ने ऑपरेशन कन्वीक्शन के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में जनपद प्रभारियों को चिन्हित अपराधों में त्वरित गति से पैरवी कराकर अभियोजन अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने, पैरवी में लगे अच्छा कार्य करने वाले पैरोकारों को पुरूस्कृत करने व शिथिलता बरतने वाले पैरोकारों के कार्य की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।

क्रिटीकल/वनरेवल बूथों का किया जाए निरीक्षण

डीआईजी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सुरक्षा उपकरणों/संसाधनों को दुरूस्त करा लें तथा क्रिटीकल/वनरेवल वूथों का भ्रमण कर सभी तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

साइबर अपराध रोकने के लिए साइबर जागरुकता अभियान चलाया जाए

डीआईजी ने साइबर क्राइम की घटनाएं रोकने के लिए रेंज के सभी जनपदों में साइबर जागरूकता अभियान चलाकर - सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्राड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, बायोमैट्रिक फ्राड, यूपीआइ संबंधी फ्राड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड की जानकारी, पालिसी, चिट फंड लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्राड, ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड आदि साइबर अपराधों के प्रति स्कूल/कॉलेज/गांव में चौपाल लगाकर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये।

लापरवाह व उदंडता करने वाले पुलिस कर्मियों पर की जाए विभागीय कार्रवाई

डीआईजी ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने, लापरवाह व उदंडता करने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

महाशिवरात्रि पर्व पर महत्वपूर्ण शिवालयों पर पुलिस बल किया जाए तैनात

डीआईजी ने आगामी महाशिवरात्रि, होली आदि पर्वों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिवालयों में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story