TRENDING TAGS :
Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट एकेडमी व जय एकेडमी ने जीते मैच, 54वीं जेडीसीए नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता
Jhansi News: झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग सह नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए मैचों में रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट एकेडमी और जय एकेडमी ने जीत हासिल की है।
Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के खेले गए मैचों में रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट एकेडमी व जय एकेडमी ने मैच जीत लिए हैं।
पहला मैच वसीम कुरैशी के मुख्य आतिथ्य में रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट एकेडमी व बुन्देलखण्ड युनाइटेड के मध्य खेला गया। रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट एकेडमी टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। हर्षित ने 7 चौके व 1 छक्का लगाते हुए 79, युवराज ने 64 रन में 6 चौके व 1 छक्का लगाए। बुन्देलखण्ड युनाइटेड ओर से कुनाल रायकवार 31 रन देकर 3 व प्रीतीश व सत्यम ने एक एक विकेट लिए। लक्ष्य प्राप्त करने उतरी बुन्देलखण्ड यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी।
हिमांशु ने 46 (4 चौके 1 छक्का) देवरथ ने 20 रन बनाए। आयुष कंजर ने 31 रन देकर 3, निखिल कंजर 13 रन देकर 2 व अनुराग रायकवार, जीतेन्द्र चौहान तथा अरेंद्र कबूतरा ने एक एक विकेट लिया। हर्षित को राजपाल अरोरा द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरा मैच जय एकेडमी व विश्वनाथ शर्मा क्रिकेट एकेडमी के मध्य राजपाल अरोरा के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विश्वनाथ शर्मा क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। अक्शदीप पटेल ने 50 रन (4 चौके), राहुल कुशवाह 50 रन (4चौके 1 छक्का), विवेक तिवारी ने 26 रन (3 चौके 1 छक्का) का योगदान दिया।
जय एकेडमी की ओर से अनुज तिवारी ने 29 रन देकर 3 विकेट, जीतेन्द्र दीक्षित ने 16 रन देकर 2 व सौरभ घावरी ने एक विकेट लिए। जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी जय एकेडमी के बल्लेबाजो ने 16.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की। उत्कर्ष अग्रवाल ने शानदार 88 रन(7 चौके 4 छक्के) प्रांजल शुक्ला नाबाद 35 रन व अर्पित साहू ने 10 रन बनाए।राज नायक ने 1 विकेट लिया। उत्कर्ष अग्रवाल को जेडीसीए सदस्य पवन नैयर ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।