TRENDING TAGS :
Jhansi News: मोंठ क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब, पुलिस बनी मूकदर्शक
Jhansi News: गांव के लोगों का कहना है कि कच्ची शराब के इस कारोबार की वजह से इलाके में अपराध और सामाजिक बुराइयों में भी बढ़ोतरी हो रही है।
Jhansi News
Jhansi News: जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। ग्राम बुढ़ावली में कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच रही है। स्थानीय लोगों ने इस अवैध कारोबार को लेकर कई बार शिकायतें की, लेकिन झांसी पुलिस अब तक इस पर प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम रही है।
अवैध शराब बिक्री से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग खुलेआम शराब बेचते नजर आ रहे हैं। घर से शराब की बिक्री का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे स्थानीय निवासियों में नाराजगी बढ़ रही है।
बढ़ रही अपराध और स्वास्थ्य समस्याएं
गांव के लोगों का कहना है कि कच्ची शराब के इस कारोबार की वजह से इलाके में अपराध और सामाजिक बुराइयों में भी बढ़ोतरी हो रही है। नशे की लत के कारण युवा न केवल अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि कई बार झगड़े और अन्य आपराधिक घटनाओं में भी संलिप्त हो जाते हैं। इसके अलावा, घटिया स्तर पर बनाई जा रही यह कच्ची शराब स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के कारण ही इस तरह का अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती, जिससे शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
ग्रामीणों की मांग – हो सख्त कार्रवाई
ग्राम बुढ़ावली के लोगों ने प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।