×

Jhansi News: मेडिकल कालेज में मृतक के परिजनों से वसूली, दो सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त

Jhansi News: ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय ने मृतक के बेटा से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 496 रुपयों की मांग की तो उसने फीस समझकर दे दिए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम में रखवाया गया था।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Dec 2024 6:46 PM IST
Recovery from relatives of deceased in medical college, services of two cleaners terminated
X

Maharani Laxmibai Medical College- (Photo- Newstrack)

Jhansi News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज वसूली का अड्डा बन गया है। मलबा प्रशासनिक अफसरों की आड़ में प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर वसूली की जा रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। मृत्यु प्रमाण - पत्र, शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने व पंचनामा भरने के नाम पर वसूली की गई है। इस मामले को सीएमएस ने गंभीरता से लेते हुए दो सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई। जबकि पांच वार्ड ब्वॉय को हटाकर दूसरे वार्डों में भेज दिया गया।

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वसूले 496 रुपये

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश चौराहा के पास रहने वाली राधा सिंह को बीते रोज एक कार ने कुचल दिया था। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कालेज के इमरजेंसी विभाग लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय ने मृतक के बेटा से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 496 रुपयों की मांग की तो उसने फीस समझकर दे दिए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम में रखवाया गया था।

सफाई कर्मचारी महिला के शव को पोस्टमार्टम ले गए तो तीन सौ रुपए ले लिए। इसके बाद शनिवार की सुबह पंचनामा भरने के लिए मेमो पुलिस चौकी पहुंचाया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारी ने फिर से दौ सो रुपए ले लिए। इससे मृतक के परिजन भड़क गए। इस मामले की शिकायत मलबा प्रशासन से की गई। बाद में उक्त मामला सीएमएस डॉ सचिन माहुर के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने दो सफाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। जबकि पांच वार्ड ब्वॉय को इमरजेंसी वार्ड से हटाकर दूसरे वार्डों में भेजा गया है।

दो कर्मियों को किया बर्खास्त

मलबा के सीएमएच डॉ सचिन माहुर ने बताया कि पैसा वसूलने के मामले को गंभीरता से लिया गया। उन्होंने दो सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है जबकि पांच वार्ड ब्वॉय को लगाया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story