TRENDING TAGS :
Jhansi News: कोहरे का कहर! दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत
Jhansi News: झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
Jhansi Road Accident (Newstrack)
Jhansi News: झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी टैक्सी पलट गई। जिससे उसमें सवार एक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन सवारी घायल हो गईं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक झांसी के मऊरानीपुर से सवारियों को लेकर बड़ागांव एक टैक्सी जा रही थी। टैक्सी जैसे ही छतरपुर रोड पर ब्लॉक के आगे पहुंची। तभी चालक ने टैक्सी से नियंत्रण खो दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक टैक्सी पलट गई। जिससे उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य को उपचार दिया जा रहा है। मृतक का नाम शेरखान बताया जा रहा है।
मूंगफली बेचकर जा रहे तीन लोगों की मौत
मूगफली बेचकर घर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार तीन लोगों की ट्रॉली पलटने से मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सम्बधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतकों के नाम पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखनलाल बताए गए हैं। तीनों मध्य प्रदेश के कुडयाला थाना बम्होरी कला के रहने वाले है। तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली से मूंगफली बेचने के लिए झांसी जिले की मऊरानीपुर मंडी आए हुए थे। देर शाम मूंगफली बेचकर वह वापस अपने घर वापस लौट रहे थे।
वह झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में टीकमगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर ट्राहॅली पलट गई। जिससे उसके नीचे पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखन लाल दब गए। राहगीरों की मदद से उन्हें निकाला गया और पुलिस को सूचना देते हुए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी होते ही मऊरानीपुर थाना मौके पर पहुंची। इसके बाद तीनों शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया है।