×

Jhansi News: कोहरे का कहर! दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत

Jhansi News: झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

B.K Kushwaha
Published on: 6 Jan 2024 10:56 AM IST (Updated on: 6 Jan 2024 11:25 AM IST)
Jhansi Road Accident
X

Jhansi Road Accident (Newstrack)

Jhansi News: झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी टैक्सी पलट गई। जिससे उसमें सवार एक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन सवारी घायल हो गईं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक झांसी के मऊरानीपुर से सवारियों को लेकर बड़ागांव एक टैक्सी जा रही थी। टैक्सी जैसे ही छतरपुर रोड पर ब्लॉक के आगे पहुंची। तभी चालक ने टैक्सी से नियंत्रण खो दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक टैक्सी पलट गई। जिससे उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य को उपचार दिया जा रहा है। मृतक का नाम शेरखान बताया जा रहा है।

मूंगफली बेचकर जा रहे तीन लोगों की मौत

मूगफली बेचकर घर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार तीन लोगों की ट्रॉली पलटने से मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सम्बधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतकों के नाम पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखनलाल बताए गए हैं। तीनों मध्य प्रदेश के कुडयाला थाना बम्होरी कला के रहने वाले है। तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली से मूंगफली बेचने के लिए झांसी जिले की मऊरानीपुर मंडी आए हुए थे। देर शाम मूंगफली बेचकर वह वापस अपने घर वापस लौट रहे थे।

वह झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में टीकमगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर ट्राहॅली पलट गई। जिससे उसके नीचे पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखन लाल दब गए। राहगीरों की मदद से उन्हें निकाला गया और पुलिस को सूचना देते हुए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी होते ही मऊरानीपुर थाना मौके पर पहुंची। इसके बाद तीनों शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया है।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story