TRENDING TAGS :
Jhansi News: नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति से लूटे गहने, नकदी और मोबाइल
Jhansi News: बदमाश उसकी पत्नी का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, पायलें तथा तीन हजार रुपये नकद और दोनों के मोबाइल लूट कर जान से मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गए।
Jhansi News: शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में ग्राम खजूरी के पास अपने घर की ओर जा रहे दंपति से नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात, कुछ नकदी और मोबाइल लूट लिए, साथ ही पीड़ितों से मारपीट भी की। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी निवासी विष्णु राजपूत ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने ग्वालियर गया था, वहां से लौटकर आया तो शाम हो गई। रात का वक्त था, वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव की तरफ जा रहा था, तभी ग्राम देवरा के पास से अपाचे बाइक सवार कुछ नकाबपोश लोग उसका पीछा करने लगे, वह गांव के पास आया तो उसने अपनी बाइक की रफ्तार कम कर ली। तभी वह बदमाश उसके बगल में आए और धक्का मार दिया, जिससे वह बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े। बाइक से एक बदमाश उतरकर आया और तमंचा दिखाकर सभी सामान देने की बात कहने लगा।
यह देखकर उसकी भयभीत पत्नी चिल्लाने लगी तो बाइक से दूसरा बदमाश उतरा और दोनों के साथ मारपीट करने लगा। उनमें से एक बदमाश ने उसके सिर में तमंचे की बट मार दी, जिससे विष्णु राजपूत के सिर में चोट लग गई। विष्णु ने बताया कि बदमाश उसकी पत्नी का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, पायलें तथा उसकी जेब में रखा बटुआ, जिसमें तीन हजार रुपये नकद और उसके कुछ कागजात आदि रखे हुए थे, तथा पति-पत्नी दोनों के मोबाइल लूट कर जान से मारने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गए। उसने इसकी लिखित शिकायत शाहजहांपुर थाना पुलिस से कर दी। शाहजहांपुर थाना प्रभारी साजेश सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल बदमाशों की खोजबीन और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। उक्त मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि उक्त मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।