×

Jhansi News: स्टोर रुम में साड़ी के फंदे से लटका मिला आरपीएफ के एएसआई का शव, डॉग स्क्वाएड के स्टोर में रुम में हुआ हादसा

Jhansi News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खैरा में भगवान दास वर्मा परिवार समेत रहता था। वह रेल सुरक्षा बल में क्राइम ब्रांच डॉग स्क्वाएड में एएसआई के पद पर तैनात था।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 Feb 2025 7:24 PM IST
Jhansi News (Photo Social Media)
X

Jhansi News (Photo Social Media)

Jhansi News: रेल सुरक्षा बल के श्वानदस्ता के एएसआई का शव श्वानदस्ता के स्टोर रुम में लटका मिला है। गले में साड़ी का फंदा बंधा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ औऱ सिविल पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खैरा में भगवान दास वर्मा परिवार समेत रहता था। वह रेल सुरक्षा बल में क्राइम ब्रांच डॉग स्क्वाएड में एएसआई के पद पर तैनात था। डॉग स्क्वाएड ऑफिस में मुख्य आरक्षी भगवानदास भी तैनात था। शुक्रवार की सुबह भगवानदास अपने कक्ष से सोकर उठा और उसने सभी केनाल को चेक किया। इसके बाद वह स्क्वाएड के स्टोर रुम की तरफ गया। उसने स्टोर रुम खोला, मगर अंदर से कुंडी बंद थी। पास में जाकर उसने खिड़की से झांका तो एएसआई भगवान दास वर्मा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। गले में साड़ी बंधी हुई थी।

इसकी जानकारी भगवानदास ने अपने अधीनस्थ आरपीएफ अफसरों को दी। तत्काल आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण, सहायक सुरक्षा आयुक्त के एन तिवारी, क्राइम ब्रांच प्रभारी शिप्रा, स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक आदि लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना नवाबाद थाना पुलिस को दी। नवाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आरपीएफ ने किसी तरह स्टोर रुम का दरवाजा खोलकर एएसआई के शव को फंदे से नीचे उतार लिया। इसकी सूचना एएसई के परिजनों को दी। परिजन भी डॉग स्क्वाएड मौके पर आ गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कर्ज से परेशान था एएसआई

मृतक के बेटे पवन कुमार ने बताया कि उसके पिता ने बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन और साहूकारों से करीब 60-65 लाख रुपए का कर्ज लिया था। वे इसे चुकाने को लेकर बेहद परेशान रहते थे। कुछ दिन पहले उन्होंने इस विषय पर चर्चा भी की थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कर्ज के दबाव में उन्होंने आत्महत्या कर ली। बेटे का कहना है कि बाहर के साहूकारों द्वारा पिता को परेशान किया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story