TRENDING TAGS :
Jhansi News: आरपीएफ यात्रियों को करुणा के साथ सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
Jhansi News: सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने की दृष्टि से आरपीएफ कर्मी ऑपरेशन सेवा के तहत बुजुर्ग नागरिकों, महिलाओं, शारीरिक रुप से अक्षम लोगों की सहायता करते हैं।
Jhansi News: आरपीएफ हर दिन रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को करुणा के साथ सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आरपीएफ द्वारा सेवा ही संकल्प की प्रतिज्ञा को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक सरोकार के तहत चलने वाले अभियान जिसमें ऑपरेशनों जैसे ऑपरेशन सेवा, ऑपरेशन डिग्निटी, ऑपरेशन नन्हे के तत्व शामिल है। फरिश्ते , मिशन जीवन रक्षा और ऑपरेशन मातृशक्ति भी शामिल है। सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने की दृष्टि से आरपीएफ कर्मी ऑपरेशन सेवा के तहत बुजुर्ग नागरिकों, महिलाओं, शारीरिक रुप से अक्षम लोगों की सहायता करते हैं।
ऑपरेशन यात्री सेवा- यात्रियों की तबीयत खराब होने पर दौड़ी आरपीएफ
मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झाँसी ने सूचना दी कि कि गाडी संख्या 12807 के B /6 कोच में बर्थ नंबर 47 व S/3 बर्थ नंबर 50 पर यात्रा कर रहे यात्रियों की तबियत ठीक नहीं है, अटेंड करे। इस सूचना पर ललितपुर आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अतुल कुमार शर्मा, हमराह आरक्षक शुभम् बिसला,प्लेटफार्म पर पहुंचे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हुई तो बी/6 कोच को अटेंड करने पर यात्री पी. वेंकटेश मोबाइल नंबर 9652690956 अपनी पत्नी के साथ मिले, जिसे डॉक्टर संजय सिंह द्वारा चेक करने पर गैस से दर्द होना बताया और दवा दी गई । यात्री ने उपचार हेतु ललितपुर में उतरने से मना किया। बाद आरक्षक प्रेम सागर के साथ एस/3 कोच अटेंड करने पर बर्थ नंबर 50 पर यात्री पर टी.आर. भुआरिया वल्द बीरबल भूआरिया मोबाइल नंबर 7970185859 मिले जिन्होंने बताया कि चक्कर आने से ट्रेन की सीट से नीचे गिरने से चोट लग गई है जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ज़िला चिकित्सालय ललितपुर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर शैलेंद्र ने चेक करने पर बताया कि यात्री का ब्लड प्रेशर बड़ा हुआ था इसलिए चक्कर आ गये थे। अभी ठीक है।
ऑपरेशन अमानत- चलती ट्रेन में छूटा बैग यात्री को किया वापस, आरपीएफ की प्रशंसा
रेल सुरक्षा बल ललितपुर ने तालबेहट आरपीएफ को सूचना दी कि ट्रेन में किसी यात्री का बैग गिर गया है। इस सूचना पर एएसआई विनोद यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सोनी ने तालबेहट स्टेशन पर ट्रेन नंबर 18238 के कोच बी-3 की सीट नंबर 10 पर अटेंड किया जहाँ, एक लेडिज वेग ब्राउन कलर का मिला। किसी यात्री के द्बारा उक्त बैग को अपना होना नही बताया। बाद में बैग को ट्रेन से उतार कर तालबेहट स्टेशन मास्टर के ऑफिस में खोलकर देखा गया तो उसमें ₹8000 नगद एक खाली चेक एवं चाबी मोबाइल चार्जर कुछ दवाइयां तथा मेट्रो के कार्ड पाए गए। इसकी सूचना ललितपुर पोस्ट व मण्डल सुरक्षा नियत्रंक कक्ष झांसी को दी गई।
उपरोक्त बैग का स्वामी यात्री राजीव मलहोत्रा निवासी दिल्ली रेसुब चौकी तालबेहट पर उपस्थित हुये तथा अपनी यात्रा टिकट एवम परिचय पत्र तथा एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किये तथा अपना बैग छूटने बताये तथा बताये कि मेरे द्दारा 139 पर बैग छूटने की सूचना दर्ज करायी गयी थी मै निजामुद्दीन से दतिया के लिये यात्रारत था बाद में लिखित सुपुर्दगी नामा बनाकर बरामद बैग में सभी सामान व 8000 रु० नकद यात्री राजीव मल्होत्रा पुत्र सुरेंद्र मल्होत्रा उम्र 50 वर्ष निवासी C- 46 फर्स्ट फ्लोर पुष्पांजलि एनक्लेव पीतमपुरा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली मोबाइल नंबर 9811459818 को सुपुर्द किया गया। उक्त यात्री द्वारा रेल सेवा का आभार व्यक्त किया तथा रे०सु०ब० की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
वहीं, मण्डल सुरक्षा नियंत्रण की कक्ष ने सूचना दी कि गाड़ी संख्या 12486 के गार्ड ब्रेक के पास वाले जनरल कोच में एक यात्री के दो कपड़े की बोरी प्लास्टिक की एक लाल और एक काले कलर का बैग है जिसमें 20000 रखे हैं डिप्टी एसएस /कॉमर्शियल जीआरपी भी आएगी। अटेंड करें शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर 8756770 10 उक्त सूचना पर प्रधान आरक्षक हाकिम सिंह व प्रधान आरक्षक विजय सिंह राठौर व डिप्टी से कमर्शियल वह जीआरपी ग्वालियर के गंगाराम के साथ उक्त गाड़ी को अटेंड किया जिसमें दो बोरी कपड़ों की वह एक पंखा का स्टैंड वह एक कार्टून मिलाकर चार नग मिले। रे.सु.ब.पोस्ट पर आए उक्त सामान की पहचान कर अपना बताया और अपनी पहचान बताई इसका नाम अंकित पता अजमिलपुर थाना मऊ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद बताया उक्त व्यक्ति को सामान व पैसों को चेक कराया ठीक बताया जिनकी कुल कीमत लगभग 3000 वह नगद रुपए 4500 ,कुल कीमत 7500 आंकी गई शिकायतकर्ता ने बताया जिस बैग में 20000 थे वह बैग हमको मिल गया है सामान शिकायतकर्ता को सुपुर्द किया यात्री द्वारा आरपीएफ० का आभार व्यक्त किया गया।
आपरेशन सेवा- आरपीएफ ने बेहोश रेलयात्री की है मदद
डिप्टी एसएस/ वाणिज्य/ ग्वालियर से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12919 के पिछले जनरल कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसे अस्पताल भिजवाना है। उक्त महिला यात्री बेहोश है तथा परिजन साथ मौजूद है। इस सूचना पर एसआई शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, मुख्य आरक्षी अतर सिंह, महिला आरक्षीखुशबू तथा आरक्षी अतुल शर्मा द्वारा उक्त गाड़ी के आगमन समय पिछले जनरल कोच को अटेंड कर बेहोश लडक़ी को ग्वालियर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर उतारा गया। डिप्टी एसएस/ ग्वालियर जनवेद मीना, रेलवे डॉक्टर रंजना सिंह के मार्गदर्शन में ड्रेशर ओ पी मीना द्वारा चैक कर उक्त बेहोश लड़की को तुरंत जयारोग्य अस्पताल में ले जाने के लिये कहा गया।
108 एम्बुलैंस को कॉल करने पर आने में देरी को देखते हुए उक्त महिला यात्री को आरक्षी अतुल शर्मा तथा परिजनों कर साथ तुरंत ऑटो रिक्शा के द्वारा जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टर द्वारा उक्त वेहोश लड़की को 1000 हज़ारी बेड अस्पताल (नया अस्पताल) 3rd फ्लोर पर रैफर कर दिया गया जहां उसका इलाज डॉ. विनोद द्वारा किया जा रहा है। लड़की की हालत में सुधार है। होश में आ गयी है।
हॉस्पिटल में एसआई शैलेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा पूछताछ करने पर उक्त महिला यात्री की पहचान गंगा ठाकुर उम्र 16 वर्ष निवासी : सेक्टर 121, नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। वेहोश महिला यात्री की चाची दीपमाला ठाकुर भी साथ में यात्रा कर रही थी । उन्होंने बताया कि वह बीना से निज़ामुद्दीन जा रही थी। तब तक उनकी भतीजी गंगा बिल्कुल ठीक थी। ललितपुर के आस पास अचानक गंगा के पेट में दर्द हुआ और वह वेहोश हो गयी। आगे डॉक्टर द्वारा पूछताछ में बताया कि गंगा Lungs T. B. से ग्रषित है तथा उसका टीवी का इलाज चल रहा है। अभी इलाज के दौरान उनकी तबियत में सुधार है। अस्पताल में उक्त वीमार महिला यात्री के परिजन साथ में हैं। उपरोक्त यात्रियों के पास कोई यात्रा टिकट नही मिला।