TRENDING TAGS :
Jhansi News: पत्थर मारने वाले प्रभावित स्थानों को करें चिन्हित-आरपीएफ आईजी
Jhansi News: आरपीएफ के आईजी ने आमजन से यह अपील की कि ट्रेनों पर पत्थर न मारे क्योंकि इससे ट्रेन में यात्रा कर रहें यात्री को गंभीर चोट आने के साथ-साथ रेल संपत्ति की भी क्षति होती है।
Jhansi News: रेल सुरक्षा बल के महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा ने कहा कि एऩसीआर में ट्रेनों में पत्थर मारने वाली घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई है। साथ ही उन्होंने पत्थर मारने वाले प्रभावित स्थानों व प्रभावित सेक्शन में जवानों को टुकड़ियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उधर, अब तक रेल संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले 170 लोग जेल भेजे गए हैं। ऐसे लोगों को सजा दिलवाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
आगामी लोकसभा चुनावों, नवरात्रि व ईद पर्व के मद्देनजर ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की घटनाओं को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के आरपीएफ महानिरीक्षक अमिय नंदन सिन्हा ने तीन मंडलों के साथ आरपीएफ अफसरों के साथ एक बैठक की। बैठक में महानिरीक्षक ने बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अधीनस्थल आरपीएफ अफसरों से घटनाओं पर रोकथाम के लिए नई रणनीति तैयार की है।
आरपीएफ आईजी ने कहा है कि कुछ असामाजिक/शरारती तत्व त्योहारों पर भीड़ के दौरान कई बार ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को जान को खतरा उत्पन्न करते हैं, जिससे रेलयात्री अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं। आईजी ने ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की घटनाओं को करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आईजी ने प्रभावित स्थानों/सेक्शनों को चिन्हित करने, सादे कपड़ों में आरपीएफ के जवानों को प्रभावित सेक्शन में निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
आईजी ने कहा कि उक्त सेक्शन में खुफिया शाखाओं द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही प्रभावित सेक्शन में जवानों की टुकड़ियां गश्त कर रही है। उन्होंने थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ-साथ जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं।
आईजी की अपील, ट्रेनों पर पत्थर न मारे
आरपीएफ के आईजी ने आमजन से यह अपील भी की गयी है कि ट्रेनों पर पत्थर न मारे क्योंकि इससे ट्रेन में यात्रा कर रहें यात्री को गंभीर चोट आने के साथ-साथ रेल संपत्ति की भी क्षति होती है और यह अपराध रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय है जिनमें ऐसा कृत्य करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी सजाओं का प्रावधान है।
139 पर करें कॉल
वर्ष 2023-24 में ऐसा अपराध करने वालें 170 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आमजन अपने बच्चों को भी अवगत कराएं तथा रेलवे ट्रैक के आस-पास खेलने न दें क्योंकि इस कारणवश किसी भी यात्री की जान को व स्वयं उस बच्चें की जान को खतरा उत्पन्न होता है। यदि किसी भी व्यक्ति को पत्थर मारने वालों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल नजदीकी रेलवे स्टेशन पर बने आरपीएफ पोस्ट पर या 139 पर काल करके जानकारी दे सकते हैं।