×

Jhansi News: विद्युत करंट से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप

Jhansi News: रविवार दोपहर समथर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ूरा में 11 हजार केबी के तार से एक किसान को करंट लग गया। जिसे मोंठ सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 Jan 2025 2:08 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Photo Social Media)

Jhansi News: रविवार दोपहर समथर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ूरा में 11 हजार केबी के तार से एक किसान को करंट लग गया। जिसे मोंठ सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, ग्राम कड़ूरा निवासी सुरेश राजपूत रविवार सुबह अपने खेत पर सिंचाई करने गया था। दोपहर करीब 1:00 बजे जब वह खेत से लौट कर अपने घर के नजदीक पहुंचा, तभी उसे 11 हजार केबी के तार से करंट लग गया। करंट लगते ही वह बगल के पक्के चबूतरे पर गिरा और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।

कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने निजी वाहन से सुरेश को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। बताया गया कि सुरेश का एक पुत्र एक पुत्री है, दोनों की शादी हो चुकी है। वह घर का मुखिया होने के नाते, खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्राम प्रधान जगमोहन राजपूत ने कहा, सुरेश के घर के पास जर्जर हालत में बिजली की लाइन डली है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी इसमें सुधार नहीं किया गया। यही जर्जर तार टूट कर सुरेश के ऊपर गिरा और उसकी मौत का कारण बना है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story