×

Jhansi News: स्कूली बस पलटी: 14 बच्चे घायल, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर

Jhansi News: बस ग्राम बाबई और बरोदा के बीच पहुंची, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। हादसे के तुरंत बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 24 March 2025 9:59 AM IST (Updated on: 24 March 2025 10:01 AM IST)
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: जनपद झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार करीब 14 बच्चे घायल हो गए। बस में कुल 30 बच्चे सवार थे।

जानकारी के अनुसार, स्कूल बस (क्रमांक यूपी 93 टी 5320) कुइया और बरोदा गांव से विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही बस ग्राम बाबई और बरोदा के बीच पहुंची, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। हादसे के तुरंत बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

-पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि 14 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

-स्कूल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने

इस हादसे में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बस की हालत ठीक नहीं थी और उसमें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक बस को तेज गति से चला रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ा और बस पलट गई।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूली वाहनों की नियमित जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही है।

पुलिस का बयान-

पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया- "बस के पलटने की सूचना पर तत्काल पुलिस सहायता में जुट गई। जिसमें करीब 30 बच्चे सवार थे।श, 14 बच्चे घायल हैं। बच्चों का उपचार और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।"

झांसी: तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, मौत

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक सवार संतुलन खो बैठा और डिवाइडर पर चढ़कर वहां लगे खंभे से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

रात करीब 12 बजे एक बाइक सवार जेल चौराहे से इलाइट चौराहे की ओर तेज गति से जा रहा था। जैसे ही वह फायर ब्रिगेड मुख्यालय के पास पहुंचा, उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान वह बाइक से गिरकर खंभे से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवक को देखा और डायल 112 पर सूचना दी। नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण पुलिस ने घायल युवक को ई-रिक्शा से मेडिकल कॉलेज भेजा। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी

पुलिस को मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को किसी तरह अनलॉक कर कुछ नंबरों पर कॉल किया। तब पता चला कि युवक मिर्जापुर का रहने वाला था और झांसी में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था।

परिजन झांसी के लिए रवाना

युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कर रही जांच

नवाबाद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक नशे में था या फिर किसी अन्य वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ा। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही अन्य जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story