TRENDING TAGS :
Jhansi News: उत्पीड़न की फर्जी शिकायतें करने वाली महिलाओं का भी हो विशेष चिन्हांकन: डॉ. संतराम
Jhansi News: निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने सीपरी बाजार थाना, शहर कोतवाली थाना, सदर बाजार थाना, महिला थाना, नवाबाद थाना, प्रेमनगर थाना, बड़ागांव थाना, मोंठ थाना एवं चिरगांव थाने का निरीक्षण किया।
Jhansi News: ऐसी महिलाएं जो बार-बार महिला उत्पीड़न की फर्जी शिकायतें थानों पर लेकर आती हैं, उन्हें भी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष रूप से चिह्नित किया जाए। इस संबंध में वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ. संतराम ने थानों का औचक निरीक्षण करते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी, मूल्यांकन प्रभाग, नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन डॉ. संतराम ने "महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन" के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की प्रगति को परखने के लिए जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने सीपरी बाजार थाना, शहर कोतवाली थाना, सदर बाजार थाना, महिला थाना, नवाबाद थाना, प्रेमनगर थाना, बड़ागांव थाना, मोंठ थाना एवं चिरगांव थाने का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने थाने में प्राप्त महिलाओं के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता को परखने के लिए महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर एवं महिला उत्पीड़न शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को मिशन शक्ति अभियान की उपयोगिता, प्रभाव एवं क्रियाशीलता का महत्व पढ़कर सुनाया तथा निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए पूर्णतः कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे यूपी मिशन शक्ति अभियान के मूल्यांकन हेतु प्रदेश में रेंडम पद्धति के आधार पर अभियान की प्रगति का मूल्यांकन निर्धारित है, जिसके अंतर्गत जनपद झांसी में यह मूल्यांकन 9 दिसंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि थानों पर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर प्राथमिकता से संज्ञान लें तथा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति विकृत मानसिकता रखने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सबक सिखाया जा सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला प्रभारी एवं अन्य महिला पुलिस कर्मियों से मिशन शक्ति अभियान के सफल संचालन में परिलक्षित बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए, साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संसाधनों की उपलब्धता के लिए आवश्यक बिंदुओं को शासन के समक्ष रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान संबंधित थानों के थाना प्रभारी, महिला हेल्पडेस्क प्रभारी, बड़ागांव उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, नियोजन विभाग के पंकज वर्मा सहित थानों के अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।