Jhansi News: सिग्नल केबिल चोरी करते सात लोग गिरफ्तार, हजारों का माल बरामद

Jhansi News: रेलवे सुरक्षा बल ग्वालियर औऱ क्राइम विंग की टीम ने सिग्नल विभाग की केबिल चोरी के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 July 2024 4:50 AM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: रेल सुरक्षा बल ग्वालियर औऱ क्राइम विंग की टीम ने ग्वालियर-सिंथौली रेलवे सेक्शन में सिग्नल केबिल चोरी करने के आरोप में रिसीवर समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि उन्होंने 27 जुलाई 2024 को रात्रि में ग्वालियर-सिथौली के मध्य रेलवे की कॉपर केबल काट कर चुराईं थी, जिसे वह शंकर के निवास पर ले जाकर केबल को जलाकर कबाड़ी को बेची थी। निशानदेही पर कबाड़ी के यहां छापा मारकर माल बरामद किया गया। आरपीएफ के मुताबिक ग्वालियर निवासी सूरज बाथम, वीरेंद्र यादव, शंकर आदिवासी, दतिया निवासी कृष्ण परिहार, ग्वालियर निवासी रंजीत धानुक, बबलू व रिसीवर पवन कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया।

इस टीम को मिली है सफलता

ग्वालियर निरीक्षक संजय कुमार आर्या, उपनिरीक्षक एस एस ठाकुर, अंकित कुमार, आर एस राजावत, मुख्य आरक्षी हरीओम सिंह, आरक्षी रवि कुमार, देशराज मीना, क्राइम विंग टीम के एएसआई देवेश कुमार, मुख्य आरक्षी विनय कुमार, दीपक कुमार शामिल रहे है।

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में शराब का जखीरा पकड़ा

रेलवे के टीटीई ने अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में शराब का जखीरा पकड़ा है। इसकी सूचना रेल सुरक्षा बल को दी गई। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद छपरा ललितपुर से बांदा की ओर जा रही थी। जिसमें कोच में टीटीई राजेंद्र सिंह ने देखा कि चार पांच अवैध वेंडर जैसे युवक पिट्ठू बैग लेकर ट्रेन में चढ़े और फिर गायब हो गए। टीटीई को आशंका हुई तो उसने ट्रेन में जांच पड़ताल शुरू करते हुए ट्रेन की बोगियों में बनी बेड सीट रखने वाली केबिन का लॉक तोड़ा तो उसके अंदर पांच पिट्ठू बैग बरामद हुए। ट्रेन टीकमगढ़ स्टेशन पहुंची। जहां टीटीई ने रेल सुरक्षा बल और आबकारी को सूचित कर शराब बरामद कराई। बरामद की गई शराब लगभग 161 बोतल है।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story