×

Jhansi News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गए लोग, दबंगों ने करीब तीस राउंड किये फायर

Jhansi News:फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। इस घटना में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने बदमाशों के साथ मिलकर गोलियां चलाईं

Gaurav kushwaha
Published on: 16 March 2025 4:23 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजे खां खिड़की इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो दर्जन से अधिक दबंगों ने असलहे से लैस होकर खुलेआम फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। इस घटना में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने बदमाशों के साथ मिलकर गोलियां चलाईं और तोड़फोड़ की।

-तीस राउंड फायरिंग, घर पर हमला और तोड़फोड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूजे खां खिड़की के पास की घटना है। नरेंद्र कुशवाहा के घर पर हथियारों से लैस महिला और पुरुष बदमाशों ने हमला बोल दिया। गाली-गलौज के बीच करीब तीस राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद दबंगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और घर के बाहर खड़ी बाइक को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

मोहल्ला वासी बोले, करीब 10 मिनट तक चली गोलियां

मोहल्ला वासी भारत भूषण राय ने बताया, "वह घर में भाई दूज का त्यौहार मना रहा था। तभी बाहर से गोलियां चलने की आवाज आने लगी, उसने घर से बाहर निकलते ही पुलिस को सूचना दी।" बोला- "नरेंद्र कुशवाहा के मकान के सामने करीब 20 दबंग फायरिंग और पत्थरबाजी कर रहे थे। वे 10 मिनट तक लगातार गोलियां चलाते रहे, उनके हाथों में असलहे थे। उन्होंने एक गाड़ी भी तोड़ दी।"

-पुलिस ने बरामद किये खोखा कारतूस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। इसी दौरान के एक वीडियो में पुलिसकर्मी रास्ते में बिखरे कारतूस के खाली खोखे बीनते नजर आए।

-अपराधियों के हौसले बुलंद

दिनदहाड़े गोलियों की गूंज से कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना से साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस पर भी जल्द से जल्द आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story