TRENDING TAGS :
Jhansi News: दुकान संचालक के पुत्र ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, जांच शुरू
Jhansi News: पीड़िता ने घर पहुँचकर घटना की जानकारी दी और परिजनों के साथ कोतवाली पहुँच गई। वहीं इस मामले को रफा दफा करने के लिए कई बड़े व्यापारी दिनभर लगे रहे।
Jhansi News: कई दिनों के इंटरव्यू के बाद पहले दिन नौकरी पर गई एक किशोरी के साथ दुकान संचालक के पुत्र ने नौकर के साथ मिलकर मजबूर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उनके चंगुल से छूटी किशोरी बदहवास स्थिति में छत की तरफ भागी और कूदकर जान देने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, जिससे सहमे दुकान संचालक के पुत्र ने किशोरी को समझा-बुझाकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने घर पहुँचकर घटना की जानकारी दी और परिजनों के साथ कोतवाली पहुँच गई। वहीं इस मामले को रफा दफा करने के लिए कई बड़े व्यापारी दिनभर लगे रहे। लेकिन शहर कोतवाल ने मामले को अपने हाथ में लिया और किसी के दबाव में न आकर जांच कर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही।
क्या है पूरा मामला?
झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ागाँव गेट बाहर किराए के मकान में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के पिता वृद्ध और बीमार रहते हैं। उसकी मां भी बड़ा बाजार में कॉस्मेटिक की किसी दुकान पर काम कर परिवार का भरण-पोषण करती है। पिता के असहाय होने के बाद घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पिछले सप्ताह किशोरी अपने लिए काम की तलाश करते हुए बड़ागाँव गेट अन्दर स्थित केक बनाने वाली दुकान पर पहुंची। दुकान मालिक ने नाबालिग का साक्षात्कार कर उसको शुक्रवार सुबह 10 बजे ड्यूटी आने को कहा। शुक्रवार की सुबह वह लगभग 10 बजे दुकान पर पहुँच गई। बताया गया कि दुकान के ऊपर ही संचालक का आवास भी है। उस समय घर पर संचालक के परिवार लोग नहीं थे और घर पर सिर्फ पुत्र व नौकर थे। किशोरी के अनुसार लगभग दुकान संचालक के पुत्र ने किशोरी को ऊपर बातचीत करने के लिए बुलाया। किशोरी ऊपर कमरे में गई तो वहाँ काम करने वाले एक नौकर ने कमरे को बाहर से बन्द कर दिया। आरोप है कि दुकान संचालक के पुत्र ने किशोरी के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता ने स्वयं को बचाने का प्रयास किया, तो उसके कपड़े फट गए और वह किसी प्रकार उसके चंगुल से बचकर घर की छत पर पहुँचकर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उधर, किशोरी छत से कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। इससे घबराए दुकान संचालक के पुत्र ने उसे समझा-बुझाकर शान्त कराया और घर से जाने दिया।
पीड़िता फटे हुए कपड़े पहने हुए ही अपने घर पहुँची और परिजनों को आपबीती बताई। परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुँच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उधर, दुकानदार के पक्ष में एक नकाबपोश युवती भी पहुंची और पीड़ित को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन पीड़ित की आपबीती सुन युवती भी खुद महिला होने का हवाला देते हुए आंखों में आंसु लिए बाहर आई। वहीं इस मामले में कई व्यापारी नेता व अन्य लोग कोतवाली पहुँच गए और पीड़ित और उसके परिवार पर कई तरह के दबाव बनाते रहे। लेकिन पुलिस ने मामले को नाबालिग की अस्मिता से जुड़ा देखा किसी के दबाव में न आकर आरोपी को नहीं छोड़ा।
पीड़िता से पूछताछ
इस मामले में शहर कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने टीम को भेजकर जानकारी ली । आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया, पीड़िता से पूछताछ की जा रही है और जांच उपरांत मुकदमा लिख कारवाही कि जाएगी।