×

Jhansi News: समूह कंपनियों के कर्ज़ तले दबे दुकानदार ने लगाई फांसी, मौत

Jhansi News: पुलिस ने मोहल्ला वासियों की सहायता से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक कस्बे में हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Dec 2024 9:57 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: सोमवार की रात समथर कस्बा में प्राइवेट समूह कंपनियों के कर्ज तले दवे सैलून दुकानदार ने फांसी लगा ली, जिसे मोंठ सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसने अपनी पत्नी के नाम कई कंपनियों से लोन लिया था और वह नगर के लोगों को भी लोन दिलाने में मदद करता था। वह समूह की किश्त चुकाने में असमर्थ था।

समथर कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी संतराम सविता (45) पुत्र रामस्वरूप कस्बा में ही हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाता है। उसने अपनी पत्नी के नाम निजी समूह कंपनियों से लोन लिये थे। जिसकी किस्त चुकाने में वह असमर्थ हो गया लेकिन कंपनियों के एजेंट कर्ज वसूली के लिए उस पर दबाव बनाने लगे। जिससे संतराम काफी परेशान रहने लगा था।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 8:00 बजे संतराम घर पर अकेला था। उसका पुत्र दुकान पर था तथा पत्नी मायके बिजौली अपने भाई की गमी में गई हुई थी। तभी उसने मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में जाकर साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और फांसी लगा ली। परिजनों ने घर पर आकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। आसपास के लोगों को बुलाकर फंदे से नीचे उतारा, सूचना डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मोहल्ला वासियों की सहायता से मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक कस्बे में हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसका 19 वर्षीय पुत्र राजा भी दुकान में उसका सहयोग करता था। बेटी शालू की शादी हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व उसके साले की बीमारी से मौत हो गई थी, पत्नी वहां गई हुई थी। संतराम के माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं। गौरतलब है कि इसी प्रकार प्राइवेट समूह कंपनियों के कर्ज तले दबे एक व्यक्ति ने कुछ माह पूर्व समथर क्षेत्र के ग्राम बसोबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संतराम के मकान में ही समूह की बैठक होती थी और एजेंट आकर सभी कर्जदारों से किस्त की वसूली करते थे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story